menu-icon
India Daily

Bihar Election 2025: 35 सीटों की मांग कर रहे चिराग पासवान! दूसरी ओर डिप्टी CM कुर्सी की डिमांड; बिहार की सियासत में मचा बवाल

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए और महागठबंधन दोनों में सीट शेयरिंग को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. एक ओर चिराग पासवान 35 सीटों की मांग पर अड़े हैं, तो दूसरी ओर मुकेश सहनी डिप्टी सीएम पद को लेकर जिद पर कायम हैं. दिल्ली से पटना तक सियासी हलचल अपने चरम पर है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bihar Election 2025
Courtesy: Social Media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. अब हर नजर एनडीए (NDA) और महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग के फार्मूले पर टिकी है. दोनों गठबंधनों में लगातार बैठकों का दौर जारी है, लेकिन अब तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन में सीट बंटवारा लगभग तय हो चुका है, लेकिन डिप्टी सीएम पद को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी के अड़ियल रवैये ने समीकरणों को बिगाड़ दिया है. दूसरी ओर, एनडीए में चिराग पासवान की मांगों ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

दिल्ली में एनडीए की बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के सामने 35 सीटों की मांग रखी है. सूत्रों के अनुसार, भाजपा 20 से 22 सीटें देने को तैयार है, मगर चिराग किसी भी सूरत में इससे कम सीटों पर तैयार नहीं हैं. एलजेपी (आर) सिर्फ सीटों की संख्या नहीं बढ़ाना चाहती, बल्कि राज्य या केंद्र सरकार में एक उच्च सदन की सीट और एक मंत्रालय की भी मांग कर रही है.

इन सीटों पर LJP(R) की मजबूत दावेदारी

चिराग पासवान ने अपने प्रभाव वाले जिलों, वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई में 2-2 सीटों पर दावा ठोका है. इसके अलावा, उन्होंने गोविंदगंज सीट भी मांगी है, जो इस समय में भाजपा के कब्जे में है. भाजपा की ओर से धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और मंगल पांडेय ने चिराग से बातचीत की है, लेकिन अंतिम फैसला भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा.

NDA के भीतर चिराग की चार प्रमुख मांगें

1. 2024 लोकसभा में जीती गई 5 सीटों के अनुरूप विधानसभा में सम्मानजनक हिस्सेदारी.
2. 2020 विधानसभा चुनाव में मिले वोट प्रतिशत को सीट बंटवारे का आधार बनाना.
3. LJP(R) की जीती हुई हर लोकसभा सीट के तहत कम से कम दो विधानसभा सीटें मिलें.
4. गोविंदगंज सहित कुछ सीटों पर पार्टी नेताओं के लिए सुरक्षित दावे सुनिश्चित किए जाएं.

उधर, महागठबंधन में भी समीकरण आसान नहीं हैं. VIP प्रमुख मुकेश सहनी लगातार डिप्टी सीएम पद की मांग कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो सहनी ने पिछले तीन महीनों में 27 बार खुद को डिप्टी सीएम बनाने की बात दोहराई है. कांग्रेस और राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी इस प्रस्ताव के विरोध में हैं.

सहनी ने हाल ही में कहा था, 'सीट शेयरिंग फाइनल है, कल तक सबके सामने ऐलान कर देंगे. कौन कितनी सीट लड़ेगा, मुख्यमंत्री और डिप्टी मुख्यमंत्री कौन होगा सब साफ हो जाएगा.' VIP का दावा है कि वह 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और डिप्टी सीएम पद के लिए वही अंतिम विकल्प होगी.

दिल्ली से पटना तक सियासी हलचल

इन तमाम दावों और बैठकों के बीच आज दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें बिहार चुनाव पर विस्तार से चर्चा होगी.
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सीट शेयरिंग को लेकर कोई बड़ा ऐलान आज संभव है.

इसी बीच चिराग पासवान ने एक ट्वीट कर माहौल और गरमा दिया. उन्होंने लिखा, 'लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं. बिहार में हर सीट जनता के सम्मान की सीट है.' यह ट्वीट साफ संकेत देता है कि चिराग अपनी शर्तों पर अडिग हैं.