menu-icon
India Daily

विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने महिलाओं को दिया खास तोहफा, दोगुना बढ़ाई पेंशन की राशि

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बड़ा बदलाव किया है. अब से वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग व्यक्तियों को हर महीने 1100 रुपये की पेंशन मिलेगी, जो पहले 400 रुपये हुआ करती थी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bihar Pension Update
Courtesy: Pinterest

Bihar Pension Update: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बड़ा बदलाव किया है. अब से वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग व्यक्तियों को हर महीने 1100 रुपये की पेंशन मिलेगी, जो पहले 400 रुपये हुआ करती थी. यह निर्णय मुख्यमंत्री ने X पर ऐलान किया, जिसमें उन्होंने बताया कि यह बढ़ी हुई पेंशन राशि जुलाई से लागू होगी और लाभार्थियों के खातों में हर महीने की 10 तारीख को जमा की जाएगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पोस्ट में लिखा, 'मैं खुश हूं कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत अब विधवा महिलाएं, वृद्धजन और विकलांग व्यक्तियों को 400 रुपये के बजाय 1100रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी. सभी लाभार्थियों को यह बढ़ी हुई पेंशन जुलाई महीने से मिलनी शुरू हो जाएगी. यह राशि हर महीने 10 तारीख को उनके खातों में भेजी जाएगी. इस फैसले से पूरे राज्य के 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को फायदा होगा.'

किन महिलाओं को मिलेगा लाभ?

यह योजना बिहार के सामाजिक कल्याण के तहत वृद्ध नागरिकों, विकलांग व्यक्तियों, विधवाओं और अन्य योग्य लोगों को कवर करती है. मुख्यमंत्री के इस निर्णय से राज्यभर के लाखों लोग आर्थिक राहत महसूस करेंगे.

'आज का दिन ऐतिहासिक...'

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि मुख्यमंत्री ने विधवाओं, वृद्धजनों और विकलांगों के लिए पेंशन बढ़ाने का ऐलान किया है. मैं मुख्यमंत्री का इस निर्णय के लिए धन्यवाद करता हूं.'