menu-icon
India Daily

Kuberaa Box Office Collection Day 1: धनुष की फिल्म 'कुबेर' ने ओपनिंग डे पर की ठीक-ठाक शुरुआत, जानें कितने बटोरे नोट

'कुबेर' एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया. फिल्म में धनुष एक भिखारी की भूमिका में हैं, जिसका किरदार दर्शकों को भावनात्मक रूप से छू रहा है. नागार्जुन एक भ्रष्ट सीबीआई अधिकारी और रश्मिका मंदाना उनकी प्रेमिका के रोल में हैं, जबकि जिम सरभ ने एक लालची बिजनेसमैन की भूमिका निभाई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kuberaa Box Office Collection Day 1
Courtesy: social media

Kuberaa Box Office Collection Day 1: 20 जून, 2025 को रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'कुबेर' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की. शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी इस क्राइम ड्रामा फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो एक ठीक-ठाक शुरुआत मानी जा रही है. हालांकि हैरानी की बात यह है कि तमिल वर्जन ने उम्मीद से कम परफॉर्म किया, जबकि तेलुगु वर्जन ने बेहतर कमाई की. यह धनुष के लिए आश्चर्यजनक है, क्योंकि वह तमिल सिनेमा के बड़े सितारे हैं.

धनुष की फिल्म 'कुबेर' ने ओपनिंग डे पर की ठीक-ठाक शुरुआत

'कुबेर' एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया. फिल्म में धनुष एक भिखारी की भूमिका में हैं, जिसका किरदार दर्शकों को भावनात्मक रूप से छू रहा है. नागार्जुन एक भ्रष्ट सीबीआई अधिकारी और रश्मिका मंदाना उनकी प्रेमिका के रोल में हैं, जबकि जिम सरभ ने एक लालची बिजनेसमैन की भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी काले धन, लालच और नैतिकता के इर्द-गिर्द घूमती है. समीक्षकों और दर्शकों ने धनुष की एक्टिंग और फिल्म की कहानी की जमकर तारीफ की है.

तमिल वर्जन ने किया सिर्फ इतना कलेक्शन

पहले दिन तेलुगु वर्जन ने लगभग 8.75 करोड़ रुपये कमाए, जबकि तमिल वर्जन ने केवल 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. तमिलनाडु में फिल्म की शुरुआती बुकिंग और दर्शकों की संख्या उम्मीद से कम रही, जिसका कारण कम प्रचार और सीमित मार्केटिंग बताया जा रहा है. तेलुगु राज्यों में फिल्म को नागार्जुन और रश्मिका की मौजूदगी के साथ-साथ शेखर कम्मुला की साख का फायदा मिला. तेलुगु में पहले दिन का थिएटर ऑक्यूपेंसी 57.36% रहा, जो सुबह 38.94% से शुरू होकर रात के शो में 78.87% तक पहुंच गया.

120 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म

फिल्म को 120 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है और इसके डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं. पहले दिन के परफॉर्मेंस को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि सकारात्मक वर्ड ऑफ माउथ के कारण शनिवार और रविवार को कलेक्शन में उछाल आ सकता है. अनुमान है कि पहले वीकेंड तक फिल्म 30-35 करोड़ रुपये कमा सकती है. चेन्नई में धनुष अपने बेटे लिंगा के साथ फिल्म का पहला शो देखने पहुंचे, जहां प्रशंसकों की भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया. 'कुबेर' अब अपने पहले वीकेंड की ओर बढ़ रही है और दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया इसे बॉक्स ऑफिस पर और मजबूती दे सकती है.