menu-icon
India Daily

JEECUP Result 2025: यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट का इंतजार आज होगा खत्म, स्कोरकार्ड ऐसे करें चेक

JEECUP परिणाम 2025 आज घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर देख सकते हैं. स्कोरकार्ड देखने के लिए चरण यहां जानें.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
JEECUP Result 2025
Courtesy: Pinterest

JEECUP result 2025: अगर आपने इस साल उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEECUP 2025) दी है, तो आपके लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश की ओर से 21 जून 2025 को परीक्षा परिणाम जारी किए जा रहे हैं. यह रिजल्ट उन सभी उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन किया था.

जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आज ही अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इस परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिला मिलेगा.

ऐसे चेक करें JEECUP Result 2025

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं:

चरण 1: सबसे पहले jeecup.admissions.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर 'UP Polytechnic Result 2025' के लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: अब अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
चरण 4: आपकी स्क्रीन पर JEECUP रिजल्ट 2025 खुल जाएगा.
चरण 5: स्कोरकार्ड को अच्छे से देखें और चाहें तो उसे पीडीएफ में डाउनलोड कर लें.
चरण 6: भविष्य में इस्तेमाल के लिए स्कोरकार्ड की एक कॉपी सुरक्षित रखें.

JEECUP 2025 स्कोरकार्ड में ये जानकारियां होंगी शामिल

JEECUP 2025 स्कोरकार्ड में आपको कई तरह की जानकारियां मिल जाएंगी. यहां हम आपको बता रहे हैं कि स्कोरकार्ड में क्या-क्या होता है.

  • उम्मीदवार का नाम
  • उसकी फोटो
  • रोल नंबर / नामांकन संख्या
  • लिंग (Male/Female)
  • जन्म तिथि
  • कौन से ग्रुप के लिए परीक्षा दी गई
  • प्राप्त कुल अंक
  • श्रेणीवार राज्य रैंक
  • योग्यता की स्थिति (Qualified / Not Qualified)

जरूरी सूचना

रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके आधार पर अभ्यर्थियों को उनके स्कोर व रैंक के अनुसार कॉलेज अलॉट किए जाएंगे. इसलिए स्कोरकार्ड को संभालकर रखें और अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.