Rishabh Pant Injury: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है. खबरों के मुताबिक पंत न केवल आगामी एशिया कप से बाहर हो गए हैं बल्कि वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उनका खेलना मुश्किल लग रहा है. यह चोट उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दौरान लगी थी.
पंत को यह चोट मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान लगी. भारत की बल्लेबाजी पारी के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक यॉर्कर गेंद उनके पैर पर लगी, जिसके कारण उनके पैर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया. चोट लगने के तुरंत बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और अस्पताल में स्कैन करवाया गया. स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई और डॉक्टरों ने उन्हें छह सप्ताह के लिए आराम की सलाह दी है.
चोट के बावजूद पंत ने हिम्मत दिखाई और अगले दिन दर्द के साथ मैदान पर उतरे. उन्होंने न केवल बल्लेबाजी की, बल्कि अर्धशतक जड़कर भारत को मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, इसके बाद वह सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले सके. ओवल में खेले गए उस टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई.
17वां एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा. इसके तुरंत बाद 2 से 14 अक्टूबर तक भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. खबरों के अनुसार, पंत की चोट के कारण वह इन दोनों टूर्नामेंट्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. अच्छी बात यह है कि उनकी चोट के लिए सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन रिकवरी के लिए उन्हें पर्याप्त आराम की जरूरत है.
एशिया कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा. भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं. इस बार टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा क्योंकि अगला आईसीसी टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका में होने वाला है.