menu-icon
India Daily

तेज प्रताप के रिश्ता विवाद पर बोलीं ऐश्वर्या राय, 'यह सब चुनावी ड्रामा है, मुझे पीटा गया, भूखा रखा गया… तब कहां थे लालू यादव?'

Tej Pratap Yadav Controversy: तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने लालू प्रसाद यादव के परिवार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने बेटे को पार्टी से निकालकर सिर्फ एक ड्रामा किया है. ऐश्वर्या का कहना है कि परिवार को संबंधों के बारे में पता था.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Tej Pratap Yadav Controversy
Courtesy: social media

Tej Pratap Yadav Controversy: तेज प्रताप यादव की अलग रह रही पत्नी ऐश्वर्या राय ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर जोरदार हमला बोला है. ऐश्वर्या का कहना है कि तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित करने की कार्रवाई एक 'चुनाव पूर्व दिखावा' है, जिसका मकसद सच्चाई को छिपाना है. उन्होंने कहा, 'क्या लालू अपने बेटे को सिर्फ एक्स (X) पर चार लाइन लिखकर अलग कर देंगे?'

तेज प्रताप यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुद को एक महिला के साथ 12 साल से रिश्ते में होने की बात स्वीकार की थी, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. इसी के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी से निकालने की घोषणा की. इस पर ऐश्वर्या राय का कहना है कि 'जब तेज प्रताप खुद इस रिश्ते को 12 साल का बता रहे हैं, तो जाहिर है कि पूरे परिवार को इसकी जानकारी पहले से थी. लेकिन अब जब ये बात चुनाव से पहले सामने आई है, तब ये ‘कार्यवाही’ दिखाई जा रही है.'

'मुझे पीटा गया, खाना बंद कर दिया गया'

ऐश्वर्या राय ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, 'मुझे मारा गया, खाना बंद कर दिया गया... लेकिन तब लालू जी कहां थे? कोर्ट ने घरेलू हिंसा में दोषी ठहराया था, लेकिन अपने रसूख से सब छिपा दिया.' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लालू परिवार ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर मामले को दबाने की कोशिश की.

'तेजस्वी ने कहा होगा - सब शांत रहो, सब ठीक कर देंगे'

तेजस्वी यादव द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट की निंदा किए जाने पर ऐश्वर्या का तंज भरा बयान सामने आया: 'यही तेजस्वी ने परिवार से कहा होगा – सब शांत रहो, सब संभाल लेंगे.' उन्होंने यह भी दावा किया कि रविवार की शाम को राबड़ी देवी तेज प्रताप के पास गई होंगी और कहा होगा, 'कुछ दिन चुप रहो, सब ठीक कर देंगे.'

इस पूरे विवाद पर जब आरजेडी सांसद और लालू यादव की बेटी मीसा भारती से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा, 'मामला कोर्ट में है.'