menu-icon
India Daily

'यह लालू का चुनावी ड्रामा', तेज प्रताप को पार्टी, परिवार से निकाले जाने पर पूर्व पत्नी ऐश्वर्या का कटाक्ष

ऐश्वर्या के बयान ने बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है. उनके आरोपों ने RJD की आंतरिक एकता पर सवाल खड़े किए हैं. विश्लेषकों का मानना है कि यह प्रकरण आगामी विधानसभा चुनावों को प्रभावित कर सकता है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Tej Pratap's ex wife Aishwarya Rai
Courtesy: Social Media

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के पार्टी और परिवार से निष्कासन को उनकी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने एक "नाटक" करार दिया है. ऐश्वर्या ने सोमवार (26 मई) को समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में इस निष्कासन को महज दिखावा बताया और दावा किया कि परिवार अभी भी एकजुट है. यह बयान तेज प्रताप के विवादास्पद फेसबुक पोस्ट के बाद आया, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव नाम की महिला के साथ लंबे समय से रिश्ते में होने का दावा किया था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव ने रविवार को तेज प्रताप को RJD और परिवार से बाहर करने की घोषणा की थी. उन्होंने अपने बेटे के "गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार" और "पारिवारिक मूल्यों के अनुरूप न होने" को इसका कारण बताया. तेज प्रताप की इस पोस्ट ने न केवल परिवार में, बल्कि बिहार की राजनीति में भी हलचल मचा दी. हालांकि, ऐश्वर्या ने इस फैसले को आगामी चुनावों से जोड़ते हुए इसे एक रणनीतिक कदम बताया.

 

ऐश्वर्या का दर्दनाक बयान

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में ऐश्वर्या ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, "मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे क्यों पीटा गया? अब अचानक उनमें सामाजिक जागृति आ गई है. वे सब एक साथ हैं. वे अलग नहीं हुए हैं... चुनाव नजदीक हैं, इसीलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया और यह ड्रामा रचा...",

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने कहा,"सबको पता है कि क्या हुआ. अगर लालू प्रसाद यादव के परिवार को सब पता था तो उन्होंने मुझसे उसकी शादी क्यों करवाई?  मुझे अपने तलाक की जानकारी मीडिया से मिली। मुझे जो भी जानकारी मिली, वह सब मीडिया के जरिए मिली... मुझे नहीं पता था कि क्या चल रहा है... उनसे पूछिए, मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी? जब मुझे पीटा गया, तब उनका सामाजिक न्याय कहां था?... उनसे पूछिए, मेरा क्या?... वे हर चीज का दोष मुझ पर मढ़ देते हैं. अब जब यह बात सामने आ गई है, तो उसका 12 साल से अफेयर चल रहा है और महिला को दोषी ठहराना सबसे आसान तरीका है. मुझे कब न्याय मिलेगा? मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी. फिलहाल," आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया, उन्होंने उन्हें परिवार से भी निकाल दिया.

चुनावी रणनीति या पारिवारिक विवाद?

ऐश्वर्या के बयान ने बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है. उनके आरोपों ने RJD की आंतरिक एकता पर सवाल खड़े किए हैं. विश्लेषकों का मानना है कि यह प्रकरण आगामी विधानसभा चुनावों को प्रभावित कर सकता है. तेज प्रताप का यह विवादास्पद बयान और ऐश्वर्या का जवाब RJD के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर सकता है.