बिहार के छह नगर निकायों में उपचुनाव और आम चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को घोषणा की कि पूर्वी चंपारण के मेहसी और पकड़ीदयाल, रोहतास के कोचस, पटना के खुशरूपुर, नौबतपुर और विक्रम नगर पंचायतों में 28 जून 2025 को मतदान होगा. इस संबंध में संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं. मतगणना 30 जून को होगी, जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, उपचुनाव के तहत मुख्य पार्षद की 3 सीटों, उपमुख्य पार्षद की 3 सीटों और वार्ड पार्षद की 45 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके अलावा, छह नगर निकायों—पूर्वी चंपारण के मेहसी और पकड़ीदयाल, रोहतास के कोचस, पटना के खुशरूपुर, नौबतपुर और विक्रम में आम चुनाव भी आयोजित किए जाएंगे. इन आम चुनावों में भी मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद के लिए मतदान होगा. यह पहली बार है जब इन क्षेत्रों में जनता सीधे अपने प्रतिनिधियों का चयन करेगी, क्योंकि पहले केवल वार्ड पार्षद ही इन चुनावों में हिस्सा ले सकते थे.
मतदान की प्रक्रिया और तैयारियां
जिलों में मतदान केंद्रों की स्थापना और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की व्यवस्था के लिए पहले ही काम शुरू हो चुका है. संबंधित जिलों के प्रशासन को आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, जो नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही लागू हो चुकी है. नामांकन की प्रक्रिया मई के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है.