menu-icon
India Daily

रात के सन्नाटे में पटना हाईवे पर रफ्तार का कहर, ट्रक में जा घुसी कार, मौके पर ही 5 जिंदगियां हुई खत्म

Patna Car Accident: पटना हाईवे पर रात के समय एक भीषण हादसा हुआ और सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी और इसी वजह से यह भयानक हादसा हुआ.

mishra
रात के सन्नाटे में पटना हाईवे पर रफ्तार का कहर, ट्रक में जा घुसी कार, मौके पर ही 5 जिंदगियां हुई खत्म
Courtesy: Grok AI

Patna Car Accident: पटना में बुधवार देर रात एक भयानक सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया. यह हादसा पटना-गया फोरलेन पर परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईथा मोड़ के पास हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना ने न केवल पीड़ित परिवारों को सदमे में डाल दिया बल्कि पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब एक कार फतुहा से पटना की ओर लौट रही थी. कार में सवार पांच युवा कारोबारी थे, जो पटना के कुर्जी, गोपालपुर, पटेल नगर और समस्तीपुर के रहने वाले थे. चश्मदीदों के मुताबिक कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक नियंत्रण खो बैठा और आगे चल रहे एक ट्रक से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और ट्रक उसे करीब 50 मीटर तक घसीटता रहा.

हादसे के बाद मचा हड़कंप

हादसे की सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस और पटना सदर डीएसपी रंजन कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी और शव उसमें बुरी तरह फंसे हुए थे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कटर मशीन का इस्तेमाल कर शवों को बाहर निकाला. सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) भेजा गया. घटनास्थल पर जमा भीड़ और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है. हादसे में जान गंवाने वालों में राजेश कुमार मितन (छपरा, गोपालपुर), कमल किशोर, सुनील कुमार, प्रकाश चौरसिया और कार के मालिक संजय कुमार सिन्हा (पटेल नगर, गांधी मूर्ति) शामिल हैं. सभी मृतक कारोबारी थे और अपने काम के सिलसिले में फतुहा गए थे.

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह कार की अत्यधिक रफ्तार सामने आई है. चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण कार ट्रक से टकरा गई. ट्रक चालक ने भी हादसे के बाद तुरंत गाड़ी नहीं रोकी, जिससे कार को घसीटते हुए ले गया और हादसा और भी भयावह हो गया. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.