menu-icon
India Daily

India vs England 2nd Test: मैदान पर भिड़े यशस्वी जायसवाल और बेन स्टोक्स, वीडियो में देखें पूरा घमासान

भारतीय पारी के 17वें ओवर में यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स के ओवर में चौका जड़ा. इसके बाद स्टोक्स और जायसवाल के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली. सोशल मीडिया में इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है.

Yashasvi Jaiswal Fight with Ben Stokes
Courtesy: Social media

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की शानदार फॉर्म जारी है. उन्होंने बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में फिफ्टी जड़ दी है.उन्होंने 59 गेंदों में 50 रन पूरे किए. ये उनके टेस्ट करियर की 11वीं फिफ्टी है. उन्होंने चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की.जायसवाल की बात करे तो उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा था.

एजबेस्टन में खेले जा रहा टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और यशस्वी जायसवाल के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली. भारतीय पारी के 17वें ओवर में यशस्वी जायसवाल ने स्टोक्स के ओवर में चौका जड़ा. इसके बाद स्टोक्स और जायसवाल के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली. दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के सामने आए और एक दूसरे को आंखे दिखाई. इन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसे लेकर सोशल मीडिया में चर्चा हो रही है. 

टीम इंडिया ने गंवाए दो विकेट

भारत को टॉस हारने के बाद इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केएल राहुल 2 रन बनाकर वोक्स का शिकार हो गए. इसके बाद जायसवाल और करुण नायर के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की पार्टनरशिप हुई. इसके बाद करुण नायर 31 रन बनाकर ब्रायडन कार्स की गेंद पर आउट हो गए.

लंच तक भारत का स्कोर 98/2

खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं. जायसवाल 62 और कप्तान शुभमन गिल एक रन बनाकर खेल रहे हैं. इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए हैं. नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है. बुमराह को वर्कलोड कम करने के लिए आराम दिया गया है. इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच की विनिंग टीम के साथ उतरी है, जिसने भारत को लीड्स में पांच विकेट से हराया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.