menu-icon
India Daily

WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंची न्यूजीलैंड, भारत की रैंकिंग में हुई गिरावट

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) की अंकतालिका में इस हफ्ते बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइडीज को 323 रनों से हराकर सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ ही किवी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अहम छलांग लगाई है.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
WTC point Table- India Daily
Courtesy: @syedjaffer_imam X account

नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) की अंकतालिका में इस हफ्ते बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइडीज को 323 रनों से हराकर सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लिया है. 

इस जीत के साथ ही किवी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अहम छलांग लगाई है. किवी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. वहीं भारतीय टीम की पोजिशन में और भी गिरावट देखने को मिली है. भारत इस तालिका में पाकिस्तान से भी निचे पहुंच गया है. 

2-0 से सीरीज को किया अपने नाम

बता दें मौजूदा समय में  वेस्टइंडीज टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी. जिसमें किवी टीम ने बड़ी ही आसानी से मेहमान टीम को मात देकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. बता दें इस दौरान एक मैच टाई रहा.

कॉनवे और लैथम ने की शानदार बल्लेबाजी

इस सीरीज को जीतने मे न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और कप्तान टॉम लैथम का अहम योगदान है. दोनो के शानदार प्रदर्शन के कारण ही यह संभव हो पाया है. कॉनवे ने एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाकर इतिहास रच दिया. वह ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

वहीं टॉम लैथम ने भी दो शानदार शतक जड़े. इस तरह कॉनवे और लैथम की जोड़ी फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी बन गई है.

एशेज में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया इस WTC साइकल में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम अभी हाल ही में इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज खेल रही थी, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का ही दबदबा देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में अपना वर्चस्व बनाते हुए पांच मैचों की सीरीज को पहले ही 3-0 से अपने नाम कर लिया.  

भारत को हुआ नुकसान

बताते चलें इस WTC साइकल में भारत की स्थिती कुछ ठीक नहीं लग रही है, भारत ने अब तक इस साइकल में 9 मैच खेले हैं जिनमें टीम ने 4 मैच में जीत दर्ज की है और 4 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं वेस्टइंडीज ने भारत को उनके ही घर पर क्लीन स्वीप कर दिया.

अब भारत की अंत तालिका में फिर से गिरवाट हो गई है. भारतीय टीम अब नौ टेस्ट के बाद 48.15 PCT के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है. बता दें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड इस सूची में मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं.