नई दिल्ली: अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्कान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 191 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने खिताब पर भी कब्जा जमा लिया. मैच के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी को नजरअंदाज किया. इससे पहले एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था.
मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान टीम को ट्रॉफी सौंपी और जीत के जश्न में खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें खिंचवाई. हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी के साथ मंच साझा करने से इनकार कर दिया. उन्होंने मुख्य मंच से हटकर एक अन्य अधिकारी से अपने मेडल प्राप्त किए. इस दौरान नकवी भारतीय टीम के पास नहीं गए, जबकि उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ विजेताओं का जश्न मनाया. इससे पहले सीनियर पुरुष एशिया कप फाइनल के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने ACC प्रमुख से ट्रॉफी लेने से इनकार किया था.
Victory lap with ACC and PCB chairman Mohsin Naqvi by Pakistan players after winning the #U19AsiaCup 2025.#PAKU19vINDU19 | #Cricket | #Pakistan | #MohsinNaqvi | #SarfarazAhmed | #India | #Dubai pic.twitter.com/0SzoRGQsws
— Khel Shel (@khelshel) December 21, 2025
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 347 रन बनाए. ओपनर समीर मिन्हास ने 172 रनों की शानदार पारी खेली, जिसने टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक शुरुआत दी, लेकिन वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए और जल्द ही पवेलियन लौट गए. टीम सिर्फ 156 रन पर ऑल आउट हो गई और पाकिस्तान ने 191 रनों से शानदार जीत दर्ज की.
नकवी फाइनल के दौरान दुबई पहुंचे और मैच समाप्त होने के बाद प्रेजेंटेशन एरिया में मौजूद थे. उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मेडल दिए और कप्तान फरहान यूसुफ को ट्रॉफी सौंपी. वहीं, भारतीय खिलाड़ी मंच से अलग जाकर मेडल प्राप्त करने के लिए अन्य अधिकारी से मिले. नकवी को पाकिस्तान टीम के साथ जीत का जश्न मनाते और तस्वीरें खिंचवाते देखा गया.
मोहसिन नकवी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इससे पहले सीनियर पुरुष एशिया कप फाइनल के दौरान भी विवाद सामने आया था, जब भारतीय खिलाड़ियों ने ACC प्रमुख से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था. इसके बाद नकवी ट्रॉफी को अपने साथ लेकर चले गए थे. एशिया कप की मेजबानी और आयोजन पर नियंत्रण को लेकर विवाद अभी भी जारी है.