menu-icon
India Daily

IND vs PAK U19 Asia Cup Final: पाकिस्तान ने लिया मेंस एशिया कप की हार का बदला, फाइनल में कागजी निकले टीम इंडिया के शेर

अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्कान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने खिताब पर भी कब्जा जमा लिया. 

Anuj
Edited By: Anuj
Pakistan beat India in the Under-19 Asia Cup final

दुबई: अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्कान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 191 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने खिताब पर भी कब्जा जमा लिया. 

2012 के बाद पाकिस्तान ने जीती ट्रॉफी

पाकिस्तान ने 2012 के बाद एक बार फिर अंडर-19 एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. पूरे मैच में पाकिस्तान का दबदबा साफ तौर पर देखने को मिला.

भारत की टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह दबाव में आ गई और बल्लेबाजी क्रम जल्दी बिखर गया. भारतीय टीम केवल 156 रन ही बना सकी और ऑल-आउट हो गई. इस तरह पाकिस्तान ने भारत को बड़े अंतर से हराकर एक यादगार जीत दर्ज की और कई साल बाद एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

पाकिस्तान ने खड़ा किया विशाल स्कोर

इस बड़े मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से समीर मिन्हास ने 172 बनाए. वहीं, भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए.

भारतीय बल्लेबाज हुए फेल

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बीच-बीच में विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई. भारत ने 49 रन के कुल स्कोर पर ही अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे. जिसमें वैभव सूर्यवंशी का विकेट भी शामिल रहा. 

दीपेश देवेंद्रन ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 6 चौके जमाए. दीपेश के अलावा वैभव सूर्यवंशी ने 10 गेंदों पर 26 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और एक चौका लगाया. कोई भी भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कराया पाया. पूरी टीम 26.2 ओवर में 156 रन बनाकर सिमट गई.

पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को बांधकर रखा और खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. पाकिस्तानी गेंदबाज अली रजा ने घातक गेंदबाजी की. अली रजा ने 6.2 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट झटके. अली रजा ने वैभव सूर्यवंशी को अपने जाल में फंसाकर भारत को सबसे बड़ा झटका दिया. मोहम्मद सय्याम, हुजैफा अहसान व अब्दुल सुभान ने अपनी टीम के लिए 2-2 विकेट चटकाए.