विशाखापत्तनम: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन और फिर बल्लेबाजों की सधी हुई पारी ने इस मैच को एकतरफा बना दिया. खासतौर पर जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद पारी भारत की जीत की सबसे बड़ी वजह रही.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान चमारी अट्टापट्टू और विष्मी गुणारत्ने ने पारी की शुरुआत की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया. भारत को पहली सफलता क्रांति गौड़ ने दिलाई, जिन्होंने कप्तान चमारी अट्टापट्टू को क्लीन बोल्ड किया. चमारी केवल 12 गेंदों में 15 रन ही बना सकी. इसके बाद श्रीलंका की रन गति और धीमी हो गई.
दूसरा झटका दीप्ति शर्मा ने हसिनी परेरा को आउट कर दिया. हसिनी ने 23 गेंदों में दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही. इसके बाद हर्षिता समराविक्रमा कुछ अच्छे शॉट खेलती नजर आई, लेकिन वह भी अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सकी. श्री चरणी ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन भेजा. हर्षिता ने 23 गेंदों में 21 रन बनाए.
श्रीलंका की ओर से विष्मी गुणारत्ने ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 43 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 39 रन की पारी खेली. हालांकि, उनकी धीमी बल्लेबाजी के कारण टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी. श्रीलंका की पूरी टीम 20 ओवर में 122 रन ही बना सकी. भारत की ओर से क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने एक-एक विकेट हासिल किया.
123 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. ओपनर शेफाली वर्मा जल्दी आउट हो गई. वह 9 रन बनाकर काव्या काविंदी की गेंद पर आउट हुई. इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी की.
मंधाना ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में चार चौकों की मदद से 25 रन बनाए. हालांकि, वह इनोका की गेंद पर आउट हो गई. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर मैदान पर आई और जेमिमा का अच्छा साथ निभाया. जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए. उनकी पारी में बेहतरीन टाइमिंग और समझदारी देखने को मिली.
हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 15 रन बनाए. भारत ने यह लक्ष्य 14.4 ओवर में ही हासिल कर लिया और मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. जेमिमा रोड्रिग्स को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत से भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और अब वह सीरीज में अपनी बढ़त मजबूत करने के इरादे से अगले मुकाबले में उतरेगी.
वहीं, श्रीलंका के खिलाफ स्मृति मंधाना ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. मंधाना ने इस पारी के साथ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 4000 रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाली वह दुनिया की दूसरी महिला बल्लेबाज बन गई हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड केवल न्यूजीलैंड की अनुभवी खिलाड़ी सूजी बेट्स के नाम था.
Game. Set. Done 💪
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 21, 2025
A convincing victory in Vizag and #TeamIndia have taken a 1️⃣ - 0️⃣ lead in the series 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/T8EskKzzzW#INDvSL | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MFBSTi1D84
इस उपलब्धि के साथ ही स्मृति मंधाना ने भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में भी नया अध्याय जोड़ दिया है. वह टी-20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इससे पहले किसी भी भारतीय महिला बल्लेबाज ने इस फॉर्मेट में इतने रन नहीं बनाए थे.
मंधाना ने यह खास मुकाम 154 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में हासिल किया है. अब उनके नाम इस फॉर्मेट में कुल 4007 रन दर्ज हो चुके हैं. उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता और आक्रामकता दोनों देखने को मिलती हैं, जिसकी वजह से वह लंबे समय से भारतीय टीम की मजबूत बल्लेबाज बनी हुई हैं.