menu-icon
India Daily

अक्षय कुमार की टीवी पर धमाकेदार वापसी, 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' को करेंगे होस्ट, जानिए शो के बारे में सबकुछ

अक्षय कुमार लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. वे दुनिया के सबसे पॉपुलर गेम शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' के इंडियन वर्जन को होस्ट करने वाले हैं. यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर आएगा. हाल ही में इसका मजेदार प्रोमो रिलीज हुआ है.

antima
Edited By: Antima Pal
akshay kumar on tv show
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. वे दुनिया के सबसे पॉपुलर गेम शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' के इंडियन वर्जन को होस्ट करने वाले हैं. यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर आएगा. हाल ही में इसका मजेदार प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें अक्षय अपने पुराने कॉमिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. फैंस पहले से ही इस शो के लिए काफी उत्साहित हैं.

'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' अमेरिका का नंबर वन गेम शो है, जो 1975 से चल रहा है. इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया का सबसे पॉपुलर टीवी गेम शो माना जाता है. इस शो को कई एमी अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. अब तक यह 60 से ज्यादा देशों में अपने लोकल वर्जन के साथ हिट हो चुका है. भारत में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया इसे ला रहा है और प्रोडक्शन फ्रेम्स प्रोडक्शन कंपनी कर रही है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @sonytvofficial

अक्षय कुमार की टीवी पर धमाकेदार वापसी

शो का फॉर्मेट बहुत सिंपल और मजेदार है. इसमें तीन कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेते हैं. वे एक बड़ा जादुई चक्का (व्हील) घुमाते हैं, जो पैसे, प्राइज या कभी-कभी नुकसान भी देता है. फिर वे हैंगमैन गेम की तरह वर्ड पजल सॉल्व करते हैं – अक्षर गेस करके. सही अक्षर पर पैसे मिलते हैं और पूरा वर्ड गेस करने पर बड़े इनाम. हर राउंड में ट्विस्ट आते हैं, जैसे टॉस-अप पजल या मिस्ट्री वेज. आखिर में जीतने वाला कंटेस्टेंट बोनस राउंड खेलता है, जहां लाखों रुपये या लग्जरी प्राइज जीत सकता है.

'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' को करेंगे होस्ट

इंडियन वर्जन में देसी टच होगा – हिंदी और रीजनल लैंग्वेज पजल्स, इंडियन कल्चर से जुड़े क्लूज और कभी-कभी सेलेब्रिटी स्पेशल एपिसोड. सबसे खास बात है 'प्ले अलॉन्ग' फीचर सोनी लिव पर, जहां घर बैठे दर्शक भी रियल टाइम में खेल सकते हैं और प्राइज जीत सकते हैं. यह टीवी और डिजिटल को मिलाकर एक नया एक्सपीरियंस देगा.

'तीस मार खान' वाले लुक में नजर आए अक्षय कुमार

प्रोमो में अक्षय 'तीस मार खान' वाले लुक में हैं – एक नौकर की भूमिका में, जो एक अक्षर की वजह से करोड़पति बन जाता है. उनका डायलॉग 'शब्दों की जादूगरी कर सकती है कारिगरी' और 'अब मैटर करेगा हर एक अक्षर, जब घूमेगा जादू का चक्का' फैंस को खूब पसंद आ रहा है. अक्षय पहले 'खतरों के खिलाड़ी', 'मास्टरशेफ इंडिया' जैसे शो होस्ट कर चुके हैं. अब यह उनकी बड़ी टीवी वापसी है. शो 2026 की शुरुआत में लॉन्च होगा और यह साल का सबसे बड़ा प्राइम टाइम इवेंट बनेगा.