नई दिल्ली: अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने टी-20 विश्व कप के लिए टीम का एलान कर दिया, जिसमें सबसे बड़ी चौंकाने वाली खबर यह रही कि शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया. यह फैसला शनिवार दोपहर आया और किसी को भी अंदाजा नहीं था कि 26 साल का यह खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पाएगा.
पिछले कुछ महीनों में गिल टीम इंडिया के स्थायी सदस्य बन गए थे. वह टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रह चुके हैं और टी-20 टीम में भी उप-कप्तान की जिम्मेदारी निभा रहे थे. इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने कड़ा फैसला लेते हुए उन्हें टीम से बाहर कर दिया.
टीम का ऐलान होने के कुछ घंटे बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर मुंबई से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. जहां मीडिया ने उन्हें घेरकर टी-20 वर्ल्ड कप टीम और खासकर गिल के बाहर होने को लेकर सवाल किए, लेकिन गंभीर ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. वह अपनी कार में बैठकर जल्द ही एयरपोर्ट से रवाना हो गए और मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया.
#WATCH | Indian Men's Cricket Team Head Coach Gautam Gambhir arrives in Delhi
BCCI today announced India’s squad for the ICC Men’s T20 World Cup 2026. pic.twitter.com/RbqVtaixyR— ANI (@ANI) December 20, 2025Also Read
शुभमन गिल एशिया कप में टीम में उप-कप्तान थे. उस समय संजू सैमसन को बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजा रहा था. कुछ मैचों के बाद सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया और जितेश शर्मा को उनकी जगह तरजीह दी गई. लेकिन अब गिल और जितेश दोनों को ही टीम से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में यह लगभग तय हो गया है कि सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे.
शुभमन गिल पिछले कुछ समय से टी-20 फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. टी-20 इंटरनेशनल में वापसी के बाद उन्होंने 15 मैच खेले और कुल 291 रन बनाए, लेकिन एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. उनका उच्चतम स्कोर एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 47 रन रहा. गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी तेज शुरुआत दिलाने में सफल नहीं रही.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले लखनऊ टी-20 से पहले गिल के पैर के अंगूठे में चोट लगी थी. इसी कारण वह अहमदाबाद में आखिरी मैच नहीं खेल पाए. उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिला और उन्होंने 22 गेंदों में 37 रन बनाए. टी-20 वर्ल्ड कप में गिल के बाहर होने के बाद उप-कप्तान की जिम्मेदारी अब अक्षर पटेल को सौंपी गई है.