IND Vs SA Bihar Assembly Elections 2025

WTC Final 2025: 'वह ऑउट था...', ब्यू वेब्सटर के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने नहीं लिया DRS तो हैरान हो गए थे स्टीव स्मिथ

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका से बड़ी गलती हो गई. उन्होंने ऑसट्रेलिया के ब्यू वेब्सटर के खिलाफ DRS नहीं लिया और फिर वेब्सटर ने अर्धशतक लगा दिया. अफ्रीका के इस फैसले से स्टीव स्मिथ हैरान रह गए थे.

Imran Khan claims
Social Media

WTC Final 2025: लॉर्ड्स में 11 जून 2025 को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की एक बड़ी चूक ने ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल से निकाल लिया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने खुलासा किया कि वह उस समय हैरान रह गए थे, जब दक्षिण अफ्रीका ने ब्यू वेब्सटर के खिलाफ DRS लेने से इनकार कर दिया. यह गलती दक्षिण अफ्रीका को भारी पड़ गई क्योंकि वेब्सटर ने बाद में शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बादल छाए होने का फायदा उठाते हुए कगिसो रबाडा और मार्को जैंसन ने पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट झटक लिए. उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड के आउट होने से ऑस्ट्रेलिया दबाव में था. 

वेब्सटर के खिलाफ DRS की चूक

दूसरे सत्र में कगिसो रबाडा ने ब्यू वेब्सटर को एक शानदार इन-स्विंगर गेंद फेंकी, जो उनके पैड पर जाकर लगी. वेब्सटर का बल्ला गेंद के करीब था, जिसके कारण दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को लगा कि गेंद बल्ले से टकराई है. इस वजह से उनकी अपील में जोश की कमी थी. मैदानी अंपायर ने भी इसे नॉट आउट करार दिया. दक्षिण अफ्रीका ने DRS लेने का फैसला नहीं किया, लेकिन रीप्ले में साफ हुआ कि गेंद बल्ले से नहीं टकराई थी और वह स्टंप्स को उड़ा देती.

स्टीव स्मिथ ने बताया क्या हुआ

दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीव स्मिथ ने इस घटना पर खुलकर बात की. उस समय वह नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थे. स्मिथ ने कहा, "मुझे लगा कि वह आउट था. मेरे लिए वह गेंद बहुत अच्छी लग रही थी. मुझे नहीं पता कि असल में क्या हुआ. ब्यू को थोड़ा दर्द हो रहा था. मुझे लगता है कि गेंद उनके पैड पर नहीं, बल्कि टांग पर लगी थी. किसी ने कहा कि रबाडा को लगा कि गेंद बल्ले से टकराई. लेकिन मेरे नजरिए से ऐसा नहीं था. मुझे हैरानी हुई कि उन्होंने ज्यादा जोर से अपील नहीं की. बहुत कम खिलाड़ियों ने अपील की थी. मैं सोच रहा था कि यह तो बहुत अच्छा मौका था, लेकिन उन्होंने रिव्यू नहीं लिया."

India Daily