menu-icon
India Daily

WTC Final 2025: कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास, जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे

WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलते हुए कगिसो रबाडा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है.

Kagiso Rabada
Courtesy: Social Media

WTC Final 2025: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 11 जून 2025 को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न केवल पांच विकेट लिए, बल्कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. उनकी इस उपलब्धि ने दक्षिण अफ्रीका को पहले दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस फैसले को रबाडा ने पूरी तरह सही साबित किया. उन्होंने मैच के सातवें ओवर में कंगारू टीम को शुरुआती झटके दिए. तीसरे सत्र में वापसी करते हुए रबाडा ने ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क को भी पवेलियन भेजा. 

जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा

रबाडा ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 विकेट पूरे किए और एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. जिन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 50 या उससे अधिक विकेट लिए हैं, उनमें रबाडा का स्ट्राइक रेट (38) सबसे बेहतर है. इस सूची में 64 गेंदबाज शामिल हैं, लेकिन रबाडा और जसप्रीत बुमराह ही ऐसे गेंदबाज हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 40 से कम है. बुमराह का स्ट्राइक रेट 39.9 था, जिसे रबाडा ने पीछे छोड़ दिया.

रबाडा का कमाल यहीं नहीं रुका. 150 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में उनका स्ट्राइक रेट (39.1) टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतर है. इस सूची में वह अकेले ऐसे गेंदबाज हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 40 से कम है. 100 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले 203 गेंदबाजों में केवल जीए लोहमैन (112 विकेट, 1896 में आखिरी टेस्ट) का स्ट्राइक रेट रबाडा से बेहतर है.

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गजों को पीछे छोड़ा

इस मैच में रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ते हुए देश के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. केवल 71 टेस्ट मैचों में रबाडा ने 332 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा, उन्होंने लॉर्ड्स में दूसरी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया और ऐसा करने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बने. उनसे पहले यह उपलब्धि एलन डोनाल्ड और मखाया एनतिनी ने हासिल की थी.