WTC Final 2025: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 11 जून 2025 को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में स्मिथ ने न केवल शानदार बल्लेबाजी की, बल्कि 99 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने WTC फाइनल में 200 रन पूरे किए. उनकी इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में मजबूती दी.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कगिसो रबाडा ने ओवरकास्ट मौसम का फायदा उठाते हुए सातवें ओवर में उस्मान ख्वाजा (0) और कैमरन ग्रीन (4) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए. मार्को जानसन ने भी मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड को पहले सत्र में पवेलियन भेजा. लेकिन स्मिथ ने 111 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को संकट से निकाला. उनकी इस पारी को एडन मार्करम ने खत्म किया.
स्मिथ ने इस पारी के साथ वॉरेन बार्ड्सले का 99 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. वह लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गैर-इंग्लिश बल्लेबाज बन गए. स्मिथ ने लॉर्ड्स में अब तक 591 रन बनाए हैं. इस मैदान पर उन्होंने पांचवीं बार 50+ रन की पारी खेली और ऐसा करने वाले वह दूसरे विदेशी बल्लेबाज बने. उनसे पहले वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल ने यह कारनामा किया था. स्मिथ ने इससे पहले 2015 में लॉर्ड्स में दोहरा शतक, 2019 में 92 रन और 2023 में शतक जड़ा था.
खिलाड़ी | रन | अर्धशतक | शतक |
स्टीव स्मिथ | 591 | 5 | 2 |
वॉरेन बार्ड्सले | 575 | 4 | 2 |
गैरी सोबर्स | 571 | 4 | 2 |
डॉन ब्रैडमैन | 551 | 3 | 2 |
शिवनारायण चंद्रपॉल | 512 | 5 | 1 |
दिलीप वेंगसकर | 508 | 4 | 3 |
स्मिथ ने इंग्लैंड में गैर-इंग्लिश बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने विव रिचर्ड्स (17) को पीछे छोड़ते हुए 18 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए. इस सूची में उनसे आगे केवल महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.