ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले एक बड़ा बयान सामने आया है. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ओली पोप ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी को लेकर चौंकाने वाली बात कही है.
इस सीरीज में भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी, रोहित शर्मा और विराट कोहली, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के कारण नहीं खेलेंगे. पोप का कहना है कि कोहली की स्लिप में मौजूदगी और उनकी चहल-पहल भारतीय टीम को बहुत याद आएगी.
ओली पोप ने टॉकस्पोर्ट क्रिकेट के साथ बातचीत में कहा कि भारतीय टीम में भले ही युवा प्रतिभा की कमी न हो, लेकिन विराट कोहली की स्लिप में खड़े होकर विरोधी टीम पर दबाव बनाने वाली मौजूदगी को भारत बहुत मिस करेगा. पोप ने कहा, "यह एक युवा भारतीय टीम है, लेकिन उनके पास गहराई और प्रतिभा है. शुभमन गिल जैसे शानदार खिलाड़ी हैं, जो अब कप्तान हैं. लेकिन कोहली का स्लिप में खड़े होकर चहल-पहल करना और विपक्षी खिलाड़ियों पर दबाव बनाना, वह 'ऑरा' भारत को बहुत याद आएगा."
पोप ने भारतीय क्रिकेट की ताकत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के पास कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो कोहली और रोहित की जगह भर सकते हैं. उन्होंने कहा, "भारत के पास बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं. शुभमन गिल शानदार बल्लेबाज हैं और नई जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. भारत को अपनी प्रतिभा पर भरोसा होगा, लेकिन हमारी टीम भी इसके लिए तैयार है." पोप का मानना है कि यह सीरीज दोनों टीमों के लिए कड़ी चुनौती होगी.
पोप ने यह भी कहा कि भारत के खिलाफ यह सीरीज इंग्लैंड के लिए एक शानदार मौका है. खासकर क्योंकि इस साल के अंत में एशेज सीरीज होनी है. उन्होंने कहा, "भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलना हमारे लिए एक बेहतरीन तैयारी होगी. पिछले साल हमने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ खेला, लेकिन भारत का स्तर बहुत ऊंचा है. यह सीरीज हमें एशेज के लिए तैयार करने में मदद करेगी."