WTC Final 2025: लॉर्ड्स में 14 जून को खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से मिली हार ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को गहरा झटका दिया है. यह हार ऑस्ट्रेलिया की 15 साल में किसी आईसीसी फाइनल में पहली हार है.
इस हार ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी में कमजोरियों को उजागर कर दिया, खासकर टॉप ऑर्डर की नाकामी ने कप्तान को सोचने पर मजबूर कर दिया है. कमिंस ने हार के बाद संकेत दिए कि अगले टेस्ट सीरीज से पहले टीम में बड़े बदलाव हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया को इस फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. टीम के पास 10 आईसीसी ट्रॉफी का शानदार रिकॉर्ड था, जिसमें 6 वनडे वर्ल्ड कप, 2 चैंपियंस ट्रॉफी, 1 टी20 वर्ल्ड कप और 1 WTC खिताब शामिल हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका ने कप्तान तेंबा बवुमा की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 साल बाद अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती.
मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा दोनों पारियों में फ्लॉप रहे और 0 व 6 रन बनाकर आउट हो गए. मार्नस लाबुशेन को ओपनिंग का मौका दिया गया, लेकिन वे भी कुछ खास नहीं कर सके. नंबर तीन पर उतरे कैमरन ग्रीन भी रन बनाने में नाकाम रहे. इन खिलाड़ियों की खराब फॉर्म ने ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पैट कमिंस ने कहा, "पहले बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन हमारे टॉप ऑर्डर को और बेहतर करना चाहिए था. हम अब नए सिरे से शुरुआत करने की सोच रहे हैं." उन्होंने यह भी बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज से पहले टीम की रणनीति और खिलाड़ियों पर फिर से विचार किया जाएगा.
कमिंस ने कहा, "हमारे पास कुछ हफ्ते हैं. हम इस हार को समझने के बाद फैसला लेंगे कि क्या अब बदलाव का सही समय है या फिर मौजूदा टीम के साथ आगे बढ़ना चाहिए."