menu-icon
India Daily

WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत हुई समाप्त! साउथ अफ्रीका ने तोड़ा 15 सालों का घमंड

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 14 जून 2025 को दक्षिण अफ्रीका ने WTC के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर क्रिकेट जगत में इतिहास रच दिया. यह 15 साल बाद पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया को किसी ICC टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
WTC Final 2025
Courtesy: x

World Test Championship: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 14 जून 2025 को दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर क्रिकेट जगत में इतिहास रच दिया. यह 15 साल बाद पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया को किसी ICC टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला बड़ा खिताब जीतकर दुनिया को अपनी ताकत दिखाई है. 

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को 138 रनों पर समेट दिया था, जिसमें पैट कमिंस ने 6 विकेट लिए थे. लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने हार नहीं मानी. दूसरी पारी में एडेन मार्करम की 136 और कप्तान टेम्बा बावुमा की 66 रनों की शानदार पारियों ने टीम को जीत की ओर अग्रसर किया. यह जीत दक्षिण अफ्रीका के लिए 1998 के बाद सबसे बड़ी उपलब्धि है. 

ऑस्ट्रेलिया की हार

ऑस्ट्रेलिया, जो पुरुष क्रिकेट में सबसे सफल टीम मानी जाती है, ने ICC टूर्नामेंट्स में 10 बड़े खिताब जीते हैं. इनमें 6 वनडे विश्व कप, 2 चैंपियंस ट्रॉफी, 1 WTC और 1 टी20 विश्व कप शामिल हैं. लेकिन इस बार बैगी ग्रीन्स को दक्षिण अफ्रीका के सामने घुटने टेकने पड़े. ICC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की यह केवल चौथी हार है.

पहली हार 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे विश्व कप फाइनल में मिली थी, जब लॉर्ड्स में उन्हें 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दूसरी हार 1996 में श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में 7 विकेट से मिली. तीसरी हार 2010 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ थी. अब दक्षिण अफ्रीका इस सूची में शामिल हो गया है.

पैट कमिंस के लिए चुनौती

पैट कमिंस के लिए यह हार एक बड़ा झटका है. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2021-2023 WTC और 2023 वनडे विश्व कप जीता था. लेकिन इस हार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या ऑस्ट्रेलिया मौजूदा टीम के साथ आगे बढ़ेगा या यह हार एक नए युग की शुरुआत होगी?