menu-icon
India Daily

WPL 2026: नए सीजन की शुरुआत से पहले RCB ने बदला अपना हेड कोच, जानें किसको दी चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी?

RCB ने विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के नए सीजन की शुरुआत से पहले अपना हेड कोच बदल दिया है. बता दें कि अगले सीजन के लिए जल्द ही ऑक्शन होने वाला है.

RCB Women
Courtesy: @Rcb_Xtra (X)

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का नया सीजन 2026 जल्द ही शुरू होने वाला है. इसकी शुरुआत से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बड़ा बदलाव किया है. टीम ने अपना हेड कोच बदल दिया है और यह जिम्मेदारी अब तमिलनाडु के पूर्व खिलाड़ी को सौंपी गई है. 

यह फैसला टीम की रणनीति को मजबूत बनाने के लिए लिया गया है. बता दें कि बेंगलुरु ने 2024 में अपना पहला खिताब जीता था. इसके बाद वे 2025 में कमाल नहीं दिखा सके. ऐसे में नए सीजन की शुरुआत से पहले उन्होंने बड़ा फैसला किया है.

मालोलन रंगराजन बने हेड कोच

RCB ने मालोलन रंगराजन को महिला टीम का नया हेड कोच बनाया है. मालोलन तमिलनाडु के पूर्व क्रिकेटर हैं और पिछले छह सालों से फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं. पिछले दो सालों में वे महिला टीम के सहायक कोच के रूप में काम कर चुके हैं. अब वे मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे.

यह बदलाव इसलिए हुआ क्योंकि पुराने हेड कोच ल्यूक विलियम्स व्यस्त हो गए हैं. विलियम्स 2024 से RCB के कोच थे लेकिन अब वे बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम संभाल रहे हैं. WPL 2026 की शुरुआत जनवरी के पहले हफ्ते में होने वाली है, इसलिए विलियम्स का ध्यान वहां रहेगा.

स्मृति मंधाना का भरोसा

टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने मालोलन की नियुक्ति पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, "मैं उनके साथ अच्छा तालमेल रखती हूं और हमारी क्रिकेट चर्चाएं हमेशा मजेदार रहती हैं. पिछले तीन सालों में वे लड़कियों पर सकारात्मक असर डालते रहे हैं. मुझे पूरा यकीन है कि हम साथ मिलकर RCB को नई सफलता दिलाएंगे."

RCB का पिछला प्रदर्शन और आगे की तैयारी

WPL 2024 में RCB ने पहली बार खिताब जीता था. लेकिन पिछले सीजन में टीम चौथे स्थान पर रही. अब नए कोच के साथ टीम फिर से चैंपियन बनने की कोशिश करेगी.सीजन शुरू होने से पहले सभी टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी करनी है. RCB भी गुरुवार को अपनी लिस्ट जारी करेगी. 

इससे टीम की रणनीति साफ हो जाएगी. WPL 2026 रोमांचक होने वाला है. RCB का यह कोचिंग बदलाव टीम को नई दिशा दे सकता है. फैंस को इंतजार है कि मालोलन की अगुवाई में टीम क्या कमाल दिखाती है.