menu-icon
India Daily

रणजी में दमदार प्रदर्शन के बावजूद मोहम्मद शमी का टीम इंडिया में हुआ सेलेक्शन, अगरकर पर भड़के फैंस

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इसी महीने टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इसके लिए मोहम्मद शमी का सेलेक्शन नहीं हुआ है. ऐसे में फैंस अजीत अगरकर पर निशाना साध रहे हैं.

mishra
रणजी में दमदार प्रदर्शन के बावजूद मोहम्मद शमी का टीम इंडिया में हुआ सेलेक्शन, अगरकर पर भड़के फैंस
Courtesy: @ImTanujSingh (X)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. रणजी ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करने के बावजूद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. 

बीसीसीआई के इस फैसले से फैंस काफी गुस्से में हैं और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर निशाना साध रहे हैं. बता दें कि इससे पहले अगरकर ने शमी को बाहर करने का कारण उनकी फिटनेस को बताया था लेकिन शमी ने अब इसे भी गलत साबित कर दिया है.

मोहम्मद शमी का रणजी में कमाल प्रदर्शन

मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में बंगाल टीम के लिए कमाल किया. सिर्फ तीन मैचों में उन्होंने 93 ओवर फेंके और 15 विकेट चटकाए. उनकी गेंदबाजी में पुरानी तेजी और स्विंग साफ दिख रही थी. 

लंबी चोट के बाद वापसी करने वाले शमी ने साबित कर दिया कि वे अभी भी फिट और खतरनाक हैं. फिर भी चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया. फैंस का मानना है कि इतने अच्छे आंकड़े होने के बावजूद बाहर रखना गलत है.

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम का ऐलान

बीसीसीआई ने 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए टीम घोषित की. सीरीज 14 नवंबर से शुरू हो रही है लेकिन 35 साल के शमी का नाम स्क्वॉड में नहीं था. शमी भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई यादगार प्रदर्शन दिए हैं.

फैंस का गुस्सा और सोशल मीडिया पर बवाल

फैंस बीसीसीआई के फैसले से आग बबूला हैं. सोशल मीडिया पर #JusticeForShami जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "रणजी में 15 विकेट लेने के बाद भी बाहर? अगरकर क्या सोच रहे हैं?" दूसरे ने कहा, "शमी जैसे खिलाड़ी को ऐसे नजरअंदाज करना टीम इंडिया के लिए नुकसान है." 

कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि शमी ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे, इसलिए उन्हें सजा दी जा रही है. फैंस अगरकर पर भड़कते हुए कह रहे हैं कि फिटनेस का बहाना बनाकर अनुभव को दरकिनार किया जा रहा है.

चोट और वापसी की कहानी

वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान शमी को टखने में चोट लगी थी. इसके बाद सर्जरी हुई और वे कई महीनों तक मैदान से दूर रहे. वापसी में उन्होंने इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छी गेंदबाजी की. शमी खुद कह चुके हैं कि वे पूरी तरह फिट हैं. 

हालांकि, चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने फिटनेस को ही बाहर रखने की वजह बताया. शमी ने कहा कि चयनकर्ताओं से उनकी कोई बात नहीं हुई. यह विरोधाभास फैंस को परेशान कर रहा है.

Topics