IND vs AUS 4th T20I Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गोल्ड कोस्ट में चल रहा चौथा टी-20 मैच रोमांचक स्थिति में है. 168 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन बना लिए हैं. नाथन एलिस क्रीज पर हैं. जसप्रीत बुमराह ने बेन ड्वारशस को बोल्ड कर दिया. वॉशिंगटन सुंदर ने जैवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोयनिस को पवेलियन भेजा. ग्लेन मैक्सवेल (2 रन) को वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड किया.
भारत के लिए सबसे अधिक शुभमन गिल ने 39 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली. उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 28, शिवम दुबे ने 22, सूर्यकुमार यादव ने 20, जबकि अक्षर पटेल ने नाबाद 21 रनों की पारी खेली. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और एडम जैंपा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.
05:27:17 PM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गोल्ड कोस्ट में चल रहा चौथा टी-20 मैच रोमांचक स्थिति में है. 168 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन बना लिए हैं.
05:18:37 PM
वॉशिंगटन सुंदर 17वां ओवर लेकर आए और चौथी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को lbw करने में सफल रहे. अगली गेंद पर उन्होंने जैवियर बार्टलेट को आउट कर दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की आखिरी उम्मीदों को उन्होंने झटका दिया.
05:01:53 PM
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. कंगारु टीम ने 14.1 ओवरों में इस आंकड़े को पार किया है.
04:56:24 PM
भारत ने इस मुकाबले में 5वां विकेट हासिल किया है. अर्शदीप सिंह ने 10 रनों के स्कोर पर जोश फिलिप को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
04:49:02 PM
भारत के खिलाफ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा है. शिवम दुबे ने टिन डेविड को 14 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
04:38:08 PM
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में तीसरा विकेट गंवा दिया है. शिवम दुबे ने कप्तान मिचेल मार्श को 24 गेंदों पर 30 रनों के स्कोर पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
04:33:28 PM
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. अक्षर पटेल ने जोश इंग्लिस को 12 रनों के स्कोर पर अपना शिकार बनाया है.
04:21:30 PM
पॉवरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं. उनके लिए कप्तान मिचेल मार्श और जोश इंग्लिस बल्लेबाजी कर रहे हैं.
04:16:21 PM
भारतीय टीम को पहली सफलता मिली है. अक्षर पटेल ने मैथ्यू शॉर्ट को पवेलियन को रास्ता दिखाया है. शॉर्ट 19 गेंदों पर 25 रन बनाकर ऑउट हुए.
03:54:52 PM
चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरु हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल मार्श और मैथ्यू शॉर्ट क्रीज पर उतर चुके हैं.
03:34:54 PM
भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया है.
03:31:54 PM
भारत ने इस मुकाबले में 8वां विकेट गंवा दिया है. मार्कस स्टोइनिस ने अर्शदीप सिंह को 3 गेंदों पर जीरो रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
03:26:01 PM
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में भारत को 7वां झटका लगा है. वॉशिंगटन सुंदर 7 गेंदों पर 12 रन बनाकर ऑउट हुए हैं. उन्हें नाथ एलिस ने अपना शिकार बनाया है.
03:15:33 PM
भारत ने इस मुकाबले में छठा विकेट गंवाया है. एडम जैंपा ने जितेश शर्मा को अपना शिकार बनाया है. जितेश 3 रन बनाकर ऑउट हुए.
03:04:18 PM
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारत को चौथा झटका लगा है. कप्तान सूर्यकुमार यादव को जेवियर बार्टलेट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है. सूर्या 10 गेंदों पर 20 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
02:57:58 PM
भारत को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और नाथन एलिस ने शुभमन गिल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. गिल इस मुकाबले में 39 गेंदों पर 46 रन बनाकर ऑउट हुए.
02:48:25 PM
भारत ने इस मुकाबले में 100 रन पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया ने 12.4 ओवरों के बाद इस आंकड़े को पार किया है और इस वक्त तक टीम इंडिया का स्कोर 105-2 है.
02:42:19 PM
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में दूसरा विकेट गंवा दिया है. नाथन एलिस ने शिवम दुबे को 18 गेंदों पर 22 रन बनाकर ऑउट हुए.
02:18:04 PM
भारत को इस मुकाबले में पहला झटका लगा है और एडम जैंपा ने अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया है. अभिषेक 21 गेदों पर 28 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
02:15:45 PM
चौथे टी20 मैच में भारत की धीमी बल्लेबाजी देखने को मिली है. टीम इंडिया ने 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 49 रन बना लिए हैं.
01:49:15 PM
चौथे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा का पारी की दूसरी गेंद पर ही कैच छूटा है. जेवियर बार्टलेट ने शर्मा का शून्य के स्कोर पर आसान सा कैच टपकाया है.
01:47:27 PM
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारत की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है. टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है.
01:22:41 PM
मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जैंपा.
01:21:35 PM
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
01:18:06 PM
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
01:12:50 PM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला कैरारा ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी.