नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला गोल्ड कोस्ट के कैरारा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच गुरुवार को होगा. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता, जबकि तीसरा भारत के नाम रहा.
इसके अलावा पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया. टीम इंडिया इस मैदान पर पुरुष टी20 इंटरनेशनल में पहली बार उतरेगी. यहां पहले मेंस टीम के बीच सिर्फ दो टी20 मैच खेले गए हैं. ऐसे में पिच और मौसम की जानकारी दोनों टीमों के लिए अहम होगी.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम और मिचेल मार्श की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. सूर्यकुमार ने पहले और तीसरे मैच में अच्छी शुरुआत की लेकिन अब वे बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगली सीरीज से पहले एक महीने का ब्रेक है, इसलिए वे फॉर्म में लौटना चाहेंगे. वहीं, उप-कप्तान शुभमन गिल इस दौरे पर रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. ओडीआई सीरीज से लेकर अब तक उनके स्कोर हैं- 10, 9, 24*, 37*, 5 और 15 रहे हैं.
कैरारा ओवल मेंस टी20 इंटरनेशनल के लिए नया मैदान है. यहां अब तक सिर्फ दो मैच खेले गए हैं, जिसमें 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (10 ओवर का मैच, ऑस्ट्रेलिया हारा) और 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ (ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की) थी.
बिग बैश लीग में यह मैदान बल्लेबाजों को पसंद आता है. कम से कम 10 मैच वाले मैदानों में यहां स्ट्राइक रेट छठा सबसे ज्यादा रहा है. पिच आमतौर पर सपाट रहती है, जिससे तेज रन बन सकते हैं. गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए स्मार्ट प्लानिंग करनी पड़ेगी. स्पिनरों को थोड़ी मदद मिल सकती है लेकिन कुल मिलाकर बल्लेबाज हावी रहेंगे.
एक्सयूवेदर के अनुसार, मैच के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन भर मौसम साफ रहेगा. दोपहर में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा, शाम को यह 20 डिग्री तक गिर जाएगा. मैच शाम 7:15 बजे शुरू होगा. नमी का स्तर 69 फीसदी के आसपास रहेगा. ऐसे में पूरा 20 ओवर का मैच होने की पूरी उम्मीद है.