menu-icon
India Daily

PM नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड चैंपियन बेटियों से मुलाकात में क्या कहा? वीडियो में देखें दिल को छूने वाली चर्चा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विमेंस वर्ल्ड कप का खिताब पहली बार अपने नाम किया. इसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम इंडिया के साथ मुलाकात की वीडियो सामने आया है.

PM Narendra Modi India Women Team
Courtesy: @BCCIWomen (X)

नई दिल्ली: भारतीय विमेंस टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद अब भारत की इन चैंपियन बेटियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है और इसका वीडियो सामने आया है.

बता दें कि पीएम मोदी ने 5 नवंबर को भारतीय महिला टीम से मुलाकात की थी और इसकी तस्वीरें सामने आईं थीं. हालांकि, अब इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें वे टीम इंडिया की सभी खिलाड़ियों के साथ हंसी मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

भारतीय टीम ने पहली बार जीता था वर्ल्ड कप

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 52 रनों से जीत हासिल की. इससे पहले भारतीय टीम साल 2005 और 2017 में फाइनल में पहुंची थी लेकिन ट्रॉफी नहीं उठा सकी थी. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात

पीएम मोदी ने भारत देश को गौरावांवित करने वाली बेटियों से अपने आवास पर मुलाकात की. 5 नवंबर को हुई इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं थीं. हालांकि, अब इसका वीडियो सामने आया है, जहां वे टीम इंडिया की खिलाड़ियों से हंसी मजाक करते हुए दिखाई दिए.

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक वीडियो साझा किया है. इसमें हरमनप्रीत कौर कहती हुईं दिखाई देती हैं कि वे पिछली बार 2017 में मिलीं थीं, तो बिना ट्रॉफी के आईं थी लेकिन इस बार वे ट्रॉफी के साथ आईं हैं. इसके अलावा पीएम ने अमनजोत कौर के लौरा वोल्वार्ड्ट के कैच की भी तारीफ की और उनके कैच कैच को बहुत फेमस बताया.

यहां पर देखें पीएम मोदी और भारतीय टीम की बातचीत का वीडियो-

हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा से भी की बात

पीएम मोदी ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं दीप्ति शर्मा से हनुमान जी के टैटू और इंस्टाग्राम पर जय श्री राम लिखने का कारण का पूछा. इस पर दीप्ति का कहना था कि इससे उन्हें कठिनाईयों से निकलने में मदद मिलती है.

तो वहीं भारतीय प्रधानमंत्री ने हरमनप्रीत से आखिरी कैच लेने के बाद गेंद को पॉकेट में रखने को लेकर सवाल पूछा. इस पर भारतीय कप्तान ने बताया कि उन्होंने इसलिए रखा क्योंकि यह अब उनके पास ही रहने वाली थी. कौर ने खुलासा किया कि वो गेंद अभी भी उनके बैग में है. इसके अलावा शेफाली वर्मा से भी पीएम ने बात की.

भारत और साउथ अफ्रीका मैच का हाल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम 246 रनों पर सिमट गई और भारत ने इस मुकाबले को 52 रनों से अपने नाम कर लिया.