menu-icon
India Daily

कैच पकड़ो बॉल घर ले जाओ, ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग मैच देखने आए दर्शकों को देगी ये खास तोहफा

ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग ने आगामी सीजन के लिए खास नियम बनाया है. यह फैंस के लिए बड़ा तोहफा है क्योंकि वे गेंद को अपने घर ले जा सकते हैं.

Big Bash League
Courtesy: @mufaddal_vohra (X)

नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बिग बैश लीग (BBL) में इस बार एक नया और रोमांचक नियम आया है. अब हर इनिंग के पहले ओवर में अगर गेंद चार या छक्के के लिए बाहर जाती है, तो दर्शक उसे अपने साथ घर ले जा सकते हैं. यह ऑफर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फैंस को खुश करने का तरीका है. 

बता दें कि बिग बैश लीग में फैंस को लुभाने के लिए यह ऑफर दिया गया है. हालांकि, इसके लिए उन्होंने कुछ शर्तें रखीं हैं लेकिन ये एक नया नियम है, जो फैंस को मैच देखने के लिए और भी आकर्षित कर सकता है.

BBL का नया नियम क्या है?

इस सीजन से बिग बैश लीग में हर इनिंग की शुरुआत में एक खास नियम लागू होगा. पहले ओवर में अगर बल्लेबाज गेंद को बाउंड्री के बाहर मारता है, चाहे चार रन हो या छक्का, तो वह गेंद दर्शकों की हो जाएगी. वे उसे रख सकते हैं. 

इसके बाद दूसरे ओवर से नई गेंद का इस्तेमाल होगा. इससे दोनों टीमों को बराबर मौका मिलेगा, क्योंकि बाकी 19 ओवर एक ही उम्र की गेंद से खेले जाएंगे. अगर पहले ओवर में एक से ज्यादा गेंद बाहर जाए, तो हर बार नई गेंद दी जाएगी. अंपायर अपने पास अतिरिक्त गेंदें रखेंगे ताकि खेल में देरी न हो.

फैंस के लिए क्यों खास?

यह नियम फैंस को खेल से जोड़ने का शानदार तरीका है. अब स्टेडियम में बैठे दर्शक सिर्फ मैच देखकर नहीं बल्कि उसका हिस्सा बनकर खुश होंगे. अगर आपकी सीट पर गेंद आती है, तो वह आपकी हो जाएगी! क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि इससे खिलाड़ियों और फैंस के बीच कनेक्शन मजबूत होगा.

वेस्टपैक बैंक इस पहल का समर्थन कर रहा है. दोनों लीग महिला और पुरुष में यह लागू होगा. बिग बैश के जनरल मैनेजर एलिस्टर डोब्सन ने कहा, "यह फैंस के जुनून का जश्न है. हम चाहते हैं कि दर्शक खेल के करीब आएं."

कब शुरू होगा यह मजा?

महिला बिग बैश लीग (WBBL) इस रविवार से शुरू हो रही है. तीन मैचों का दिन होगा. पुरुष लीग 14 दिसंबर से शुरू होगी, पहला मैच पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच. इसके साथ ही इनिंग टाइमर भी वापस आ रहा है. 

अगर टीम ओवर रेट में पीछे रही, तो अतिरिक्त खिलाड़ी अंदर के घेरे में लाना पड़ेगा.यह नया ऑफर बिग बैश को और मजेदार बनाएगा. फैंस अब गेंद पकड़ने के लिए तैयार रहें!