IPL 2024: MI फैंस से Hardik Pandya ने मांगी ये खास चीज
India Daily Live
2024/02/28 07:54:24 IST
IPL 2024
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन यानी IPL 2024 के शुरू होने में अब 1 महीने से कम का समय रह गया है.
Credit: Twitterहार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस की टीम नए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ छठवां खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
Credit: Twitterफैंस नाखुश
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है. इससे टीम के फैंस नाखुश हैं.
Credit: Twitterस्पेशल मैसेज
17वां सीजन शुरू होने से पहले एक इंटरव्यू में हार्दिक ने मुंबई इंडियंस फैंस के लिए स्पेशल मैसेज दिया है.
Credit: Twitterहमें सपोर्ट करने रहना
हार्दिक ने कहा 'हमें सपोर्ट करते रहना, बहुत ढेर सारा प्यार करो, पूरी कोशिश करेंगे कि आप सभी को एंटरटेन करें.
Credit: Twitterमजेदार होगा
हार्दिक ने वादा किया है कि 'हम एक अच्छा ब्रांड ऑफ क्रिकेट खेलेंगे और ये मजेदार होगा, जैसा आप जानते हो.'
Credit: Twitter5 बार ट्रॉफी जिताई
दरअसल, मुंबई को 5 ट्रॉफी दिलाने वाले रोहित से कप्तानी छीन ली गई है. वे बतौर खिलाड़ी नजर आएंगे, इससे फैंस निराश हैं.
Credit: Twitter2015 में डेब्यू
हार्दिक पांड्या ने अपना आईपीएल डेब्यू मुंबई इंडियंस के लिए ही किया था, उन्होंने साल 2015 से 2021 तक MI के लिए खेला.
Credit: Twitterगुजरात को खिताब दिलाया
पिछले 2 सीजन हार्दिक गुजरात टाइटंस में चले गए, कप्तानी में पहला खिताब दिलाया और दूसरी बार टीम को फाइनल में ले गए.
Credit: Twitterबतौर कप्तान वापसी
लगातार 2 अच्छे सीजन के बाद हार्दिक पांड्या ने गुजरात छोड़ दी और अब दोबार मुंबई इंडियंस में बतौर कप्तान वापसी की है.
Credit: Twitterकरियर
हार्दिक पांड्या स्टार आलराउंडर हैं, IPL में खेले अब तक 123 मैचों में 2309 रन बनाए हैं, इसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं.
Credit: Twitter