menu-icon
India Daily

WPL 2024, Shabnim Ismail: कौन है 35 साल की महिला बॉलर, जिसने फेंक दी इतिहास की सबसे तेज गेंद, बना वर्ल्ड रिकार्ड

WPL 2024, Shabnim Ismail: साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद डालकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है. जानिए इस खिलाड़ी के बारे में..

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Shabnim Ismail

WPL 2024, Shabnim Ismail: क्रिकेट रिकार्ड्स का खेल है. यहां हर रोज रिकार्ड बनते और टूटते हैं. हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो कुछ ऐसा कर दिखाए जो इतिहास बन जाए. इस सपने को साउथ अफ्रीका की स्टार गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने पूरा कर दिखाया है. भले ही यह बॉलर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुकी है, लेकिन उनकी गेंदबाजी की धार में कोई कमी नहीं आई.  विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 12वें मुकाबले में शबनीम ने महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज बॉल फेंककर वर्ल्ड रिकार्ड बना डाला. 

35 साल की शबनीम के इस वर्ल्ड रिकार्ड की चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में है. इस रिकार्ड के साथ अब शबनीम इस्माइल को रफ्तार क्वीन भी कहा जा रहा है. मुंबई इंडियंस की इस बॉलर ने 132.1 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली और सभी को चौंका दिया. यह बॉल महिला क्रिकेट के इतिहास में यह किसी भी खिलाड़ी के द्वारा फेंकी अब तक की सबसे तेज गेंद है. शबनीम से पहले यह रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी के नाम था, जिन्होंने 130.5 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी.

इंटरनेशनल वुमेन क्रिकेट में भी सबसे तेज इस्माईल

इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो सबसे तेज गेंद डालने का रिकार्ड शबमीन के नाम ही है, जिन्होंने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 128 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल डाली थी. साल 2022 विश्व कप में उन्होंने 127 किमी प्रति घंटे की रफ्तार बॉल फेंकी थी. मई 2023 में इस दिग्ग जने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.अब वह दुनियाभर की टी20 लीग में नजर आती हैं.

सबसे तेज ओवर भी डाला 

शबनीम इस्माइल ने साल 2023 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ रफ्तार का जादू दिखाया था. उन्होंने एक ओवर में 119, 122, 126, 120, 125, 128 की गति के साथ बॉलिंग की थी. यह ओवर महिला क्रिकेट में अब तक के सबसे तेज ओवरों में से एक माना जाता है.

कौन हैं शबनीम इस्माइल?

शबनीम इस्माइल साउथ अफ्रीका से आती हैं. वो राइट आर्म फॉस्ट बॉलिंग करती हैं. अब उनकी उम्र 35 साल हो चुकी है. 2023 में ही इस दिग्गज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. उन्होंने अफ्रीका के लिए 127 वनडे और 113 टी20 और 1 टेस्ट मैच खेला है. वनडे में उनके नाम 191, टी20 में 123, जबकि एकमात्र टेस्ट में 3 विकेट हैं.