menu-icon
India Daily

IPL 2024 Tickets Sale: आज से शुरू हो रही टिकटों की सेल, जानें कैसे खरीद पाएंगे

IPL 2024 Tickets Sale: मुंबई इंडियंस ने अपने मैचों की टिकट बिक्री पर बड़ा अपडेट दिया है. जानिए फैंस कैसे आईपीएल 2024 के लिए ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
 IPL 2024 Tickets Online

IPL 2024 Tickets Sale: 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज हो रहा है. बीसीसीआई ने इस बार 2 चरणों में शेड्यूल जारी करने का फैसला किया है, पहला चरण 22 मार्च से 7 अप्रैल तक होगा. इसका शेड्यूल जारी हो चुका है. लोकसभा चुनाव की तारीखें सामने आने के बाद दूसरे चरण का शेड्यूल भी आ जाएगा. इस बीच फैंस के लिए गुड न्यूज है, क्योंकि आईपीएल के 17वें सीजन के लिए मुंबई इंडियंस के मैचों की टिकट बिक्री को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 6 मार्च यानी आज से टिकटों की सेल शुरू हो रही है. 

IPL 2024 के लिए टिकट बुक माय शो और पेटीएम पर मिलेंगे, मुंबई इंडियंस के शुरुआती 4 मैचों के टिकट आप यहीं से खरीद सकते हैं. कुल 4 फेज में आप यह टिकट खरीद सकते हैं. 

IPL 2024 में  Mumbai Indians Matches के लिए चार चरण में मिलेंगे टिकट

पहला चरण

बुक माय शो ने बताया कि मुंबई इंडियंस के मैचों के लिए 6 मार्च को सुबह साढ़े 10 बजे से टिकट ऑनलाइन होंगे. यह टिकट केवल Slice UPI वालों के लिए होंगे. 

दूसरा चरण

दूसरे फेज में मुंबई इंडियंस के स्पेशल कार्ड में गोल्ड, सिल्वर और जूनियर सदस्यों के लिए होंगे. इनकी बिक्री 19 मार्च सुबह 11 बजे से 10 मार्च सुबह 11 बजे तक होगी.

तीसरा चरण

टिकटों की बिक्री के तीसरे चरण में ब्लू कार्ड मेंबर्स और बुक माय शो पर रजिस्टर यूजर्स के लिए होंगे, जो 10 मार्च दोपहर 12 बजे से 13 मार्च दोपहर 12 बजे तक बिकेंगे.

चौथा चरण

मुंबई इंडियंस के मैचों के लिए जनरल सेल्स 13 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस दिन सभी लोग टिकट खरीद सकते हैं. टिकट उपलब्धता के आधार पर इसकी ऑनलाइन बिक्री होगी. 

कैसे खरीद पाएंगे फैंस टिकट?

 मुंबई इंडियंस के मैचों की टिकट खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने अपनी एक पोस्ट में लिंक शेयर किया है, जिसकी मदद से फैंस ब्लू, गोल्ड, सिल्वर या अन्य कई तरह की मेंबरशिप पा सकते हैं. ऐसा करने से टिकट लेना सरल हो जाएगा. टिकट खरीदने की अधिक जानकारी के लिए फैंस मुंबई इंडियंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं.

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के मैचों का शेड्यूल

24 मार्च – GT vs MI (अहमदाबाद)
27 मार्च – SRH vs MI (हैदराबाद)
1 अप्रैल- MI vs RR (मुंबई)
7 अप्रैल – MI vs DC (मुंबई)