menu-icon
India Daily
share--v1

World Cup Final: बड़े फाइनल के बड़े धुरंधर, टॉम मूडी ने चुनी India-Australia की संयुक्त प्लेइंग 11, रोहित हैं कप्तान

India vs Australia: बड़ा फाइनल, बड़े खिलाड़ी गायब, सबको पीछे छोड़कर टॉम मूडी की भारत-ऑस्ट्रेलिया ड्रीम टीम में इन 11 खिलाड़ियों ने बनाई जगह

auth-image
Antriksh Singh
World Cup Final: बड़े फाइनल के बड़े धुरंधर, टॉम मूडी ने चुनी India-Australia की संयुक्त प्लेइंग  11, रोहित हैं कप्तान

World Cup 2023 Final: आईसीसी विश्व कप 2023 के भव्य समापन से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी ने अपनी संयुक्त भारत-ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI का खुलासा कर रोमांच को और बढ़ा दिया है. इन दोनों टीमों के बीच फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है.

रोहित और डेविड वार्नर ओपनर

मूडी की ड्रीम टीम में सबसे आगे भारत के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जो पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहे हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर के साथ रखा गया है.

फिर विराट कोहली को शामिल किया है, जिन्होंने 10 पारियों में 711 रन जमाए हैं, जिनमें 101.57 का औसत और 90.63 की स्ट्राइक रेट है, जिसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं.

मिडिल ऑर्डर

श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल मध्य क्रम को मजबूत करते हैं, जबकि  ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी इस टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में बैटिंग के अलावा बॉलिंग के बहुमुखी कौशल के प्रदर्शन से कमाल किया है. रवींद्र जडेजा भी ऐसे हीचुने हुए ऑलराउंडर हैं, जो टीम में संतुलन जोड़ते हैं.

Read Also- World Cup 2023: ऐसे हार नहीं मानेंगे कंगारू, भारत को रोकने के लिए 5 बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के पास हैं ये पांच तरीके

बॉलिंग अटैक

गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई मिशेल स्टार्क कर रहे हैं, जिनके साथ भारत के तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह हैं. 23 विकेट लेकर मोहम्मद शमी भी टीम में शामिल हैं. स्पिन में लेग स्पिनर एडम जम्पा शामिल हैं जिन्होंने बहुत कमाल का प्रदर्शन अब तक किया है.

इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और कलाई गेंदबाज कुलदीप यादव नहीं हैं. दोनों को उनकी प्रतिष्ठा के बावजूद नजरअंदाज कर दिया गया है. स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे बड़े नाम भी बाहर हैं.

फाइनल के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है, दुनिया भर के प्रशंसक यह देखने के लिए उत्सुक होंगे कि क्या इस फैंटेसी लाइन-अप के खिलाड़ी अपनी क्षमता को अपनी-अपनी टीमों के लिए वास्तविक जीत में बदल सकते हैं.

यहां टॉम मूडी की संयुक्त भारत-ऑस्ट्रेलिया XI है- रोहित शर्मा (कप्तान), डेविड वार्नर, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रविंद्र जडेजा, मिशेल स्टार्क, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, एडम जम्पा