menu-icon
India Daily
share--v1

AUS vs AFG: 21 चौके 10 छक्के: Glenn Maxwell ने डबल सेंचुरी ठोक मचाई तबाही....बना डाले कई रिकार्ड, देखें

AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 201 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी के दम पर उन्होंने रिकार्ड्स की झड़ी लगाई है.

auth-image
Bhoopendra Rai
AUS vs AFG:  21 चौके 10 छक्के: Glenn Maxwell ने डबल सेंचुरी ठोक मचाई तबाही....बना डाले कई रिकार्ड, देखें

AUS vs AFG: वनडे विश्व कप 2023 का 39वां मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. क्योंकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें कंगारू टीम ने ग्लेन मैक्सवेल के 201 रनों के दम पर हारी हुई बाजी जीत ली. 292 रनों का टारगेट चेज करते हुए अकेले मैक्सवेल पूरी अफगान टीम पर भारी पडे़. उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में रनों की बारिश की और वनडे फॉर्मेट में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक ठोक रिकार्ड की झड़ी लगा दी.

91 रन पर गिर गए थे 7 विकेट, फिर आया मैक्सवेल नाम का तूफान

दरअसल, सेमीफाइनल के लिहाज से यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम था. एक वक्त मैच पूरी तरह अफगानिस्तान के शिकंजे में था. क्योंकि 292 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में 91 रन पर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए थे, यहां से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 201 रनों की दरकार थी. ऑस्ट्रेलिया की जीत बेहद मुश्किल लग रही थी, लेकिन फिर ग्लेन मैक्सवेल का तूफान आया और उन्होंने दोहरा शतक ठोक टीम को हारा हुआ मैच जिता दिया.

सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया

इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने 5 विकेट खोकर बोर्ड पर 292 रनों का टारगेट सेट किया था. जिसका पीछा करते हुए मैक्सवेल ने अपने करियर की बेस्ट पारी खेलते हुए 128 गेंद में नाबाद 201 रन बनाए. उन्होंने कप्तान कमिंस के साथ 201 रनों की मैच विनिंग साझेदारी की और जीत की इबारत लिख दी कप्तान कमिंस 68 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवरों में मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया अब सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई. इससे पहले भारत-साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.

इस पारी में ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए ये खास रिकार्ड

1. सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

ग्लेन मैक्सवेल अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने 128 गेंदों पर डबल सेंचुरी पूरी की. इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल का रिकार्ड तोड़ा है, जिन्होंने 138 गेंदों पर जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक पूरा किया था. वनडे में सबसे तेज डबल सेंचुरी का रिकार्ड टीम इंडिया के स्टार ओपनर ईशान किशन के नाम है, जिन्होंने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 126 गेंदों पर दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा था.

2. रन चेज में सबसे बड़ी पारी खेली

ग्लेन मैक्सवेल वनडे रन चेज में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर करने वाले खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने 201 रनों की नाबाद पारी खेली. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के फखर जमां को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में 193 रन बनाए थे.

3. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी पारी

ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रनों की पारी खेली और हमवतन शेन वाटसन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने साल 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 185 रन नाबाद बनाए थे.

4. सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

ग्लेन मैक्सवेल ने इस पारी में 11 छक्के लगाए. जिसके दम पर वह वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने 43 छक्के पूरे किए और साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 37 छक्के लगाए थे. सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में क्रिस गेल 49 सिक्स के साथ नंबर एक जबकि रोहित शर्मा 45 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

4. वनडे विश्व कप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज

ग्लेन मैक्सवेल वनडे विश्व कप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने इस मामले में गैरी क्रिस्टर्न को पीछे छोड़ा, जिन्होंने यूएई के खिलाफ 188 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस लिस्ट में नंबर एक पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं, जिन्होंने साल 2015 के विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने विश्व कप 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ केनवरा में 215 रन बनाए थे.

5. गैर-सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे बड़ी पारी

ग्लेन मैक्सवेल वनडे में गैर-सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. इस मामले में उन्होंने जिम्बाब्वे के चार्ल्स कोवेंट्री को पछाड़ा है, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2009 में 194 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

6. एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले 5वें बैटर बने

ग्लेन मैक्सवेल ने इस पारी में 10 छक्के लगाए. ऐसा करते ही वह विश्व कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5वें बल्लेबाज बने हैं. इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन नंबर एक पर हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ साल 2019 में एक पारी में 17 छक्के ठोक डाले थे.

विश्व कप की एक पारी में सर्वाधिक छक्के

17 - इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) बनाम एएफजी, मैनचेस्टर, 2019
16 - क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) बनाम ZIM, कैनबरा, 2015
11 - मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) बनाम वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, 2015
11 - फखर जमान (PAK) बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2023
10 - ग्लेन मैक्सवेल (एयूएस) बनाम एएफजी, मुंबई डब्ल्यूएस, 2023

7. नंबर 5 या फिर उससे नीचे बैटिंग करते हुए शतक

विश्व कप में नंबर चार या फिर उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने 4 या फिर उससे नीचे के नंबर पर बैटिंग करते हुए विश्व कप में कुल 3 शतक जमाए हैं. ऐसा करने वाले वह चौथे खिलाड़ी बने. उन्होंने एबी डिविलियर्स, महमूदुल्लाह की बराबरी की.

8. विश्व कप में नंबर 4 या फिर उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले खिलाड़ी

4 - महेला जयवर्धने
3- एबी डिविलियर्स
3 - महमूदुल्लाह
3 - ग्लेन मैक्सवेल

9. विश्व कप में सबसे ज्याद शतक जमाने वाले चौथे खिलाड़ी

ग्लेन मैक्सवेल अब वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले संयुक्त रूप से चौथे खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने एरोन फिंच, मैथ्यू हेडन की बराबरी की. सबसे ज्यादा शतक डेविड वार्नर के नाम हैं, जिन्होंने 6 सेंचुरी जमाई हैं.

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

6 - डेविड वार्नर
5 - रिकी पोंटिंग
4 - मार्क वॉ
3 - एरोन फिंच
3 - मैथ्यू हेडन
3 - ग्लेन मैक्सवेल