menu-icon
India Daily

WCL 2025: शिखर धवन ओपनर, नंबर 5 पर युवराज करेंगे बैटिंग! जानें पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11

WCL 2025, India Champions Predicted Playing 11: इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीम 20 जुलाई को बर्मिंघम में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 कैसी होने वाली है.

Shikhar Dhawan Yuvraj Singh
Courtesy: Social Media

WCL 2025, India Champions Predicted Playing 11: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का रोमांच शुरू हो चुका है, और इंडिया चैंपियंस अपने पहले मैच में 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में पाकिस्तान चैंपियंस से भिड़ने को तैयार है. युवराज सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम पिछले साल की चैंपियन है और इस बार भी जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी. आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है और इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में क्या रणनीति होगी.

20 जुलाई 2025 को रात 9:00 बजे (IST) एजबेस्टन में होने वाला यह मैच क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खास है. पिछले सीजन के फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता था. इस बार पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड चैंपियंस को 5 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है. ऐसे में भारत को अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 के साथ उतरना होगा.

शिखर धवन और रॉबिन उथप्पा करेंगे ओपनिंग

इंडिया चैंपियंस की बल्लेबाजी की शुरुआत शिखर धवन और रॉबिन उथप्पा के कंधों पर होगी. धवन को इस सीजन में विशेष रूप से शामिल किया गया है, और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से भारत को तेज शुरुआत मिल सकती है. उथप्पा, जो विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे, अपने अनुभव से पारी को स्थिरता देंगे.

मिडिल ऑर्डर में सुरेश रैना और अंबाती रायुडु करेंगे बल्लेबाजी

तीसरे नंबर पर सुरेश रैना बल्लेबाजी करेंगे, जो अपनी ताबड़तोड़ शैली के लिए जाने जाते हैं. चौथे नंबर पर अंबाती रायुडु होंगे, जिन्होंने पिछले सीजन के फाइनल में 30 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली थी. कप्तान युवराज सिंह नंबर 5 पर उतरेंगे, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट सकते हैं.

ऑलराउंडर्स का दम

भारत की प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर्स की तिकड़ी- यूसुफ पठान, इरफान पठान, और स्टुअर्ट बिन्नी- अहम भूमिका निभाएगी. यूसुफ और इरफान अपनी तूफानी बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी से टीम को संतुलन देंगे. बिन्नी मध्य ओवरों में गेंदबाजी और निचले क्रम में बल्लेबाजी में योगदान दे सकते हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), सुरेश रैना, अंबाती रायुडु, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह, विनय कुमार, वरुण एरोन.