menu-icon
India Daily

Women World Cup 2025 Viwership: भारत-पाकिस्तान मैच ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बना अब तक का सबसे अधिक देखा जाने वाला मैच

Women World Cup 2025 Viwership: भारत ऑस्ट्रेलिया से कड़े मुकाबले में हार गया, फिर भी कई दर्शकों ने इस हाई-स्कोरिंग रोमांचक मैच को देखने के लिए टीवी पर नजर रखी.

Kanhaiya Kumar Jha
Women World Cup 2025 Viwership: भारत-पाकिस्तान मैच ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बना अब तक का सबसे अधिक देखा जाने वाला मैच
Courtesy: X/@BCCIWomen

Women World Cup 2025 Viwership: भारत में आयोजित हो रहे वीमेन वर्ल्ड कप 2025 के मैचों में जहाँ मैदान में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं, वही मैचों के डिजिटल प्रसारण ने भी रिकॉर्ड व्यूअरशिप हासिल की है. डिजिटल प्रसारण ने जिस तरह से व्यूअरशिप के मामले में कीर्तिमान स्थापित किया है, वो इस बात का भी सन्देश है कि देश में महिला क्रिकेट को लेकर सकारात्मक वातावरण तैयार हो रहा है, जिससे आने वाले दिनों में महिला क्रिकेटरों का भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है. 

डिजिटल प्रसारण के रिकॉर्ड व्यूअरशिप को लेकर ICC ने बयान जारी कर कहा है कि 5 अक्तूबर को भारत बनाम पाकिस्तान महिला वनडे विश्व कप मैच ने 28.4 मिलियन दर्शकों की रीच और 1.87 बिलियन मिनट के उपभोग के साथ डिजिटल-व्यूइंग रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिससे यह अब तक का सबसे अधिक देखा जाने वाला महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच बन गया है.

2022 के संस्करण की तुलना में पांच गुना ज्यादा है व्यूअरशिप

ICC और जियो हॉटस्टार द्वारा संयुक्त रूप से जारी आंकड़ों के अनुसार, टूर्नामेंट के पहले 13 मैचों की व्यूअरशिप 6 करोड़ से ज़्यादा है, जो 2022 के संस्करण की तुलना में पांच गुना ज्यादा है. कुल देखने का समय बढ़कर 7 अरब मिनट हो गया है, जो पिछले टूर्नामेंट की तुलना में 12 गुना ज्यादा है. कोलंबो में 5 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला सबसे अलग रहा, जिसने 28.4 मिलियन दर्शकों की पहुंच और 1.87 बिलियन मिनट के प्रसारण के साथ सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, जिससे यह अब तक का सबसे अधिक देखा जाने वाला महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच बन गया है. 

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में को लेकर भी दर्शकों में दिखी उत्सुकता

भारत बनाम पाकिस्तान मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष के शानदार प्रदर्शन और ऑलराउंड गेंदबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था. इस बीच, 12 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच को जियो हॉटस्टार पर 48 लाख दर्शकों ने देखा, जिसने महिला क्रिकेट के लिए एक और उपलब्धि हासिल की. हालांकि भारत ऑस्ट्रेलिया से कड़े मुकाबले में हार गया, फिर भी कई दर्शकों ने इस हाई-स्कोरिंग रोमांचक मैच को देखने के लिए टीवी पर नजर रखी. स्मृति मंधाना के 80 रनों की तेज पारी बेकार गई और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली की शानदार पारी ने विश्व चैंपियन टीम को जीत दिला दी.

टेलीविज़न दर्शकों की संख्या में भी हुई बढ़ोतरी

टेलीविज़न दर्शकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. भारत बनाम पाकिस्तान मैच आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा रेटिंग वाला लीग-स्टेज मैच बन गया. श्रीलंका, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के मुकाबलों सहित पहले 11 मैचों की कुल पहुँच 7.2 करोड़ रही, जो पिछले संस्करण की तुलना में 166% ज़्यादा है. दर्शकों की संख्या भी 327% बढ़कर 6.3 अरब हो गई, जो प्रशंसकों के बढ़ते भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है.