menu-icon
India Daily

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ वनडे में गिल की कप्तानी में प्लेइंग 11 तय! ये तीन तेज गेंदबाज बढ़ाएंगे भारत की ताकत

IND vs AUS: पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लगभग तय हो गई है. रोहित शर्मा और गिल ओपनिंग करेंगे, विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल स्पिन संभालेंगे, जबकि सिराज, अर्शदीप और हर्षित राणा तेज गेंदबाजी करेंगे.

auth-image
Edited By: Km Jaya
टीम इंडिया
Courtesy: @Sportskeeda X account

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में होने वाले पहले वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लगभग तय हो गई है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर खेलेंगे. मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा और टीम जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

बल्लेबाजी क्रम में ओपनिंग जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल के कंधों पर होगी. रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 76 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी और अब वह पहले 10 ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे. गिल के नेतृत्व में टीम तेज शुरुआत हासिल करने का प्रयास करेगी. नंबर 3 पर विराट कोहली उतरेंगे, जिनका नेट्स पर प्रदर्शन शानदार रहा है. कोहली अब तक 302 वनडे मैचों में 14181 रन बना चुके हैं और 54 रन और बनाने पर वह इंटरनेशनल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे.

मिडिलऑर्डर में खेलेंगे ये खिलाड़ी

मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर खेलेंगे, जो मिडिल ऑर्डर में भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. उनके बाद केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी छठे नंबर पर उतरेंगे, जो डेथ ओवरों में आक्रामक खेल सकते हैं और स्पिन व तेज गेंदबाजी के खिलाफ भी संतुलित प्रदर्शन करेंगे.

स्पिन डिपार्टमेंट में टीम की संभालेंगे कमान 

स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव नंबर 1 स्पिनर होंगे और अक्षर पटेल के साथ टीम की कमान संभालेंगे. कुलदीप यादव ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था और दूसरे टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे, जिसमें उन्होंने आठ विकेट लिए थे. तीन तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और पिच पर इम्पैक्ट देने वाले हर्षित राणा शामिल हो सकते हैं. सिराज पर्थ की पिच पर आक्रामक गेंदबाजी कर सकते हैं और हर्षित राणा की प्लेइंग 11 में सरप्राइज एंट्री की संभावना है.

संभावित प्लेइंग ऐलेवन 

 रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा.