menu-icon
India Daily

‘हर्षित है तो मुमकिन है’, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर्षित राणा ने किया करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, इंटरनेट पर आई मीम्स की बाढ़

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया. लगातार आलोचनाओं और सवालों के बीच राणा ने जबरदस्त वापसी करते हुए चार विकेट झटके और भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

Harshit Rana India Daily
Courtesy: x/ @BCCI

सिडनी: भारतीय तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन ने उनके आलोचकों को करारा जवाब दिया. पिछले कई मैचों में लगातार आलोचनाओं और सवालों का सामना करने के बाद, राणा ने जोरदार वापसी करते हुए चार विकेट चटकाए और भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

मैच की शुरुआत में भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने ट्रैविस हेड को जल्दी आउट कर टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी सटीक गेंदबाजी से मैथ्यू शॉर्ट और मैट रेनशॉ को पवेलियन भेजकर दबाव बनाए रखा. लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया की मिडिल ऑर्डर को तोड़ने की बारी आई, तब मैदान पर हर्षित राणा का जलवा देखने को मिला.

फैंस में “हर्षित है तो मुमकिन है!” का छाया सुरूर

राणा ने पिछले मैचों के हीरो रहे कूपर कॉनॉली (23) और मिशेल ओवेन (1) को अपने स्पेल में फंसा लिया. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पारी के निचले क्रम को भी नहीं बख्शा और जोश हेजलवुड को बोल्ड कर अपना पहला वनडे चार विकेट हॉल (4/36) पूरा किया.

इस शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर राणा के लिए तारीफों की बाढ़ आ गई. जहां पहले उनके चयन पर सवाल उठाए जा रहे थे, वहीं अब फैंस एक सुर में कह रहे हैं, “हर्षित है तो मुमकिन है!”

एक्स और इंस्टाग्राम पर #HarshitRana ट्रेंड करने लगा. फैंस ने मीम्स, वीडियो और पोस्ट के ज़रिए युवा तेज़ गेंदबाज़ की तारीफ की. कई यूज़र्स ने लिखा कि राणा ने केवल गेंद से नहीं, अपने जज्बे से भी सबका दिल जीत लिया.

मुकाबले में सम्मान बचाने उतरी थी भारतीय टीम

इस चार विकेट की बदौलत राणा अब सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. तीन मैचों में कुल छह विकेट. उनकी घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात्र 236 रनों पर ढेर कर दिया, जो SCG में कंगारू टीम का अब तक का सबसे कम वनडे स्कोर है.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज़ 2–0 से जीत चुकी है, लेकिन यह मुकाबला भारत के लिए सम्मान बचाने का अवसर बन गया. राणा के इस प्रदर्शन ने न सिर्फ टीम का मनोबल बढ़ाया, बल्कि आने वाले मुकाबलों के लिए उम्मीद भी जगा दी.

भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा कि राणा ने कठिन समय में जिस तरह वापसी की है, वह काबिल-ए-तारीफ है. युवा गेंदबाज ने दिखा दिया कि जब आत्मविश्वास और जुनून साथ हो, तो हर आलोचना जवाब बन जाती है.