menu-icon
India Daily

‘सिडनी में शेरों की वापसी’, रोहित-विराट ने दिलाई भारत को 9 विकेट से शानदार जीत, 'हिटमैन' बने मैच के हीरो

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले गए अंतिम और तीसरे मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया. रोहित शर्मा इस मैच के हीरो रहे. 

India vs Australia 3rd ODI India Daily
Courtesy: x/@BCCI

सिडनी: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. भले ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2–1 से अपने नाम की हो, लेकिन इस जीत ने भारतीय टीम को शानदार विदाई और आत्मविश्वास दोनों दे दिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गई. जवाब में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 31.3 ओवर में 237/1 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया, जबकि विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा. इस जीत में युवा तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा की गेंदबाज़ी ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ चार विकेट हासिल किए.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले की बल्लेबाजी 

टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. शुरुआती ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. मोहम्मद सिराज ने पारी का पहला ओवर मेडन फेंका और इसके बाद ट्रैविस हेड को आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई. हेड ने 29 रन बनाते हुए वनडे करियर में अपने 3000 रन पूरे किए.

मार्श और हेड की जोड़ी ने शुरुआती सावधानी के बाद रनगति बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन भारत के स्पिनरों ने जल्द ही लय तोड़ दी. अक्षर पटेल ने कप्तान मार्श (41 रन) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया.

कैसे हुआ मिडिल ऑर्डर का पतन?

ऑस्ट्रेलिया की पारी की रीढ़ माने जा रहे मैथ्यू शॉर्ट (30) और मैथ्यू रेनशॉ (56) ने कुछ देर तक मोर्चा संभाला, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर विराट कोहली ने शॉर्ट का शानदार कैच पकड़कर मैच का रुख बदल दिया. इसी कैच के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल भी हो गए.

इसके बाद हर्षित राणा ने आग उगलती गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. राणा ने सबसे पहले एलेक्स कैरी (24) को आउट किया, फिर कूपर कॉनॉली (23) और मिशेल ओवेन (1) को पवेलियन भेज दिया. अंत में उन्होंने जोश हेजलवुड को बोल्ड कर अपने करियर की पहली चार विकेट हॉल (4/39) पूरी की.

ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाज़ टिक नहीं पाए. कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट झटके. नतीजतन पूरी टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर ढेर हो गई. जो सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम वनडे स्कोर साबित हुआ.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया. शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने 237 रनों के लक्ष्य की ठोस नींव रखी. दोनों ने सधी हुई बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की. गिल 26 गेंदों में 24 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए, यह भारत का एकमात्र विकेट था. इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली, जिन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर मैच पूरी तरह भारत की झोली में डाल दिया.

रोहित का शतक और कोहली की क्लासिक फिफ्टी

एडिलेड में धमाकेदार बल्लेबाज़ी के बाद रोहित शर्मा ने सिडनी में भी अपना फॉर्म बरकरार रखा. उन्होंने पहले 63 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और फिर 105 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया. उनकी पारी में 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं विराट कोहली ने भी अपने क्लासिक अंदाज़ में खेलते हुए 56 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने पारी के दौरान 4 चौके लगाए और हर ओवर में स्ट्राइक को रोटेट करते रहे. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को पूरी तरह बेअसर कर दिया. मैच के 32वें ओवर में भारत ने 69 गेंदें शेष रहते जीत हासिल की और यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी धरती पर भारत की सबसे एकतरफा जीतों में से एक रही.

सोशल मीडिया पर छाए हर्षित 

मैच के बाद सोशल मीडिया पर 'हर्षित है तो मुमकिन है!' ट्रेंड करने लगा. फैंस ने उनकी गेंदबाजी की जमकर तारीफ की. कई क्रिकेट प्रेमियों ने लिखा कि राणा ने आलोचकों को जवाब देते हुए अपनी काबिलियत साबित की है. वहीं कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा कि हर्षित ने जिस आत्मविश्वास से गेंदबाज़ी की, वो प्रेरणादायक है. यह जीत टीम के मनोबल के लिए बहुत बड़ी है.

भले ही यह मुकाबला ‘डेड रबर’ था, लेकिन भारत ने जीत के साथ सीरीज़ का अंत कर यह संदेश दिया कि टीम अभी भी मजबूती से खड़ी है. हर्षित राणा की गेंदबाज़ी, रोहित का शतक और कोहली की साझेदारी इन तीनों ने भारत की जीत की कहानी लिख दी. अब टीम इंडिया इस जीत के साथ आगामी टी20 सीरीज़ में उतरने को तैयार है, जहां इन खिलाड़ियों का आत्मविश्वास विपक्षी टीमों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है.

कैसा रहा टीम का प्रदर्शन?

  • ऑस्ट्रेलिया: 236 (46.4 ओवर)
  • मैथ्यू रेनशॉ: 56 (58), मिचेल मार्श: 41 (50)
  • हर्षित राणा: 4/39, वॉशिंगटन सुंदर: 2/40
  • भारत: 237/1 (31.3 ओवर)
  • रोहित शर्मा: 108* (105), विराट कोहली: 78* (56)
  • परिणाम: भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की