menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा का 38 साल की उम्र में भी जलवा, 'हिटमैन' ने कोहली और तेंदुलकर को भी छोड़ दिया पीछे

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए तीसरे वनडे मैच में शतक लगाया. इसी के साथ उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया है, जो अब तक कोई भी भारतीय नहीं कर सका था.

Rohit Sharma
Courtesy: @BCCI (X)

सिडनी: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेलते हुए शतक लगाया. रोहित की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 9 विकेट के जीत हासिल की. इसी के साथ हिटमैन ने एक बड़ा कारनामा किया है, जो उनसे पहले कोई भी भारतीय नहीं कर पाया था.

रोहित शर्मा ने इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी अर्धशतक लगाया था लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं मिली थी. ऐसे में तीसरे वनडे मैच में हिटमैन ने शतक लगाया और नाबाद रहे. इसी के साथ भारत ने इस मुकाबले में 9 विकेट से जीत हासिल की और रोहित ने भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

रोहित शर्मा ने कौन-सा रिकॉर्ड किया अपने नाम?

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में 125 गेंदों पर नाबाद 121 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान हिटमैन ने 13 चौके और 3 छक्के भी जड़े. इस सीरीज में रोहित ने कुल 202 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा. रोहित के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज 200 रन नहीं बना सका.

ऐसे में हिटमैन को इस सीरीज के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. इसी के साथ रोहित ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, 38 वर्षीय बल्लेबाज अब ऑस्ट्रेलिया में वनडे में 2 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित से पहले विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर भी ऐसा नहीं कर सके थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में पहलेे बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए थे. उनके लिए सबसे अधिक मैट रेनशॉ ने 58 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा कोई भी कंगारु बल्लेबाज 50 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू पाया और यही कारण रहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवरों में ही ऑलआउट हो गई और पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी.

टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में हर्षित राणा ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किए. तो वहीं रोहित के शतक के अलावा विराट कोहली ने भी 81 गेंदों पर 74 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.