menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा ने लगाया शतकों का 'अर्धशतक', खास कारनामा करने वाले बने भारत के तीसरे खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शतक लगाया है. रोहित ने इसी के साथ भारत के लिए 50 शतक पूरे कर लिए हैं और उनसे पहले मात्र 2 भारतीय बल्लेबाज ऐसा कर सके हैं.

Rohit Sharma
Courtesy: @BCCI (X)

सिडनी: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में शतकीय पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरे कर लिए हैं. रोहित ऐसा करने वाले भारत के मात्र तीसरे बल्लेबाज हैं.

रोहित शर्मा से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए खेलते हुए 50 शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने लगाए हैं. तो वहीं हिटमैन दुनिया के 10वें ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया है. अब रोहित भी इन दोनों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 

रोहित शर्मा ने लगाया शतक

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा किया. रोहित के वनडे करियर का यह 33वां शतक है, तो वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका यह 50वां शतक है. 

रोहित टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेल रहे हैं. हिटमैन ने टेस्ट में 12, टी20 में 5 और वनडे में 33 शतक लगाए हैं. ऐसे में रोहित के इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 50 शतक हो गए हैं और वे ऐसा कारनामा करने वाले तेंदुलकर-कोहली के बाद तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर- 100
  • विराट कोहली- 82
  • रोहित शर्मा- 50

रोहित बने दुनिया के 10वें बल्लेबाज

रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या फिर उससे अधिक शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं. हिटमैन से पहले दुनिया में 9 बल्लेबाज ऐसा करानामा कर सके थे. यहां पर 50 या उससे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट दी गई है-

  • सचिन तेंदुलकर- 100
  • विराट कोहली- 82
  • रिकी पोंटिंग- 71
  • कुमार संगकारा- 63
  • जैक कैलिस- 62
  • जो रूट- 58
  • हाशिम अमला- 55
  • महेला जयवर्धने- 54
  • ब्रायन लारा- 53
  • रोहित शर्मा- 50

भारत को मुकाबले में मिली जीत

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 38.3 ओवरों में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम किया. विराट कोहली का बल्ला भी इस मुकाबले में चला और उन्होंने अर्धशतक लगाया.

विराट ने 81 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल रहे. तो वहीं रोहित भी 125 गेंदों पर 121 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. हिटमैन ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 3 छक्के लगाए.