menu-icon
India Daily

अबू धाबी में गूंजा भारत का नाम, जुझार सिंह ढिल्लों ने पावर स्लैप लीग में किया धमाकेदार डेब्यू

भारतीय फाइटर जुझार सिंह ढिल्लों ने अबू धाबी में आयोजित पावर स्लैप लीग में अपने डेब्यू मुकाबले को यादगार बना दिया. अपने पहले ही मैच में उन्होंने जबरदस्त जीत हासिल की और अपनी ताकत और आत्मविश्वास से दर्शकों का दिल जीत लिया.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
अबू धाबी में गूंजा भारत का नाम, जुझार सिंह ढिल्लों ने पावर स्लैप लीग में किया धमाकेदार डेब्यू
Courtesy: @powerslap

नई दिल्ली: अबू धाबी में तिरंगा लहराया है और वो भी किसी रिंग में नहीं, बल्कि 'पावर स्लैप लीग' के मंच पर. भारतीय एथलीट जुझार सिंह ढिल्लों ने अपने डेब्यू मैच में जो प्रदर्शन किया, उसने भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऊंचा कर दिया है. विरोधी के जोरदार थप्पड़ को झेलने के बाद जुझार ने जब अपना प्रहार किया, तो पूरा एरीना गूंज उठा. यह जीत सिर्फ खेल की नहीं, बल्कि हौसले, ताकत और योद्धा भावना की भी थी.

भारत के ‘टाइगर’ की धमाकेदार एंट्री

अबू धाबी के स्पेस42 एरिना में आयोजित पावर स्लैप 16 के दौरान जब जुझार सिंह ढिल्लों ने मंच पर कदम रखा, तो दर्शकों की नजरें उन पर टिक गईं. विरोधी ने पहला थप्पड़ पूरी ताकत से मारा, लेकिन जुझार हिले तक नहीं. अगले ही पल उन्होंने जो जवाब दिया, वो इतना जोरदार था कि प्रतिद्वंद्वी टिक ही नहीं सका. जीत के बाद उन्होंने मंच पर ही भांगड़ा कर अपनी खुशी का इजहार किया, और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

कौन हैं जुझार सिंह ढिल्लों?

जुझार सिंह ढिल्लों एक पेशेवर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) फाइटर हैं, जिन्हें 'टाइगर' नाम से भी जाना जाता है. वह 2017 में IPFL MMA वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं, और लगातार तीन वर्षों 2022, 2023, 2024 में इंटरनेशनल जियू-जित्सु चैंपियन बने. उन्हें दुनिया का पहला सिख और पहला भारतीय स्लैप फाइटर भी माना जाता है. उनकी ताकत, संतुलन और आत्मविश्वास ने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया है, जहां पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है.

वीडियो में देखें जुझार सिंह का सेलिब्रेशन

कहां हुआ मुकाबला?

यह मुकाबला अबू धाबी शोडाउन वीक के तहत आयोजित पावर स्लैप 16 इवेंट का हिस्सा था. यह मुकाबला 24 अक्टूबर को स्पेस 42 एरिना, अबू धाबी में आयोजित किया गया. यह इवेंट YouTube और Rumble पर लाइव स्ट्रीम किया गया और दुनियाभर में लाखों लोगों ने इसे देखा. पावर स्लैप तेजी से पोप्यूलर हो रहा एक नया खेल है, हालांकि सिर पर बार-बार लगने वाले प्रहार के चलते यह खेल विवादों में भी रहा है.

क्या है पावर स्लैप?

पावर स्लैप एक नया लेकिन तेजी से लोकप्रिय हो रहा खेल है, जिसे UFC के अध्यक्ष डाना व्हाइट ने लोकप्रिय बनाया. इसमें दो खिलाड़ी बारी-बारी से खुले हाथ से एक-दूसरे को थप्पड़ मारते हैं. सिक्का उछालकर तय किया जाता है कि कौन पहले प्रहार करेगा. मुकाबले आमतौर पर तीन राउंड के होते हैं, जबकि खिताबी मैच पांच राउंड तक चल सकते हैं. सुरक्षा के लिए खिलाड़ियों को माउथ गार्ड और कॉटन इयर विक्स पहनना जरूरी होता है.