menu-icon
India Daily

ENG W vs PAK W: लगातार 3 हार के बाद इंग्लैंड से भिड़ेगी पाकिस्तानी टीम, प्लेइंग 11 से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक! देखें पूरी डिटेल्स

ENG W vs PAK W: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के 16वें मैच में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने आने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर आप इस मुकाबले को भारत में कैसे लाइव देख सकते हैं.

England Women vs Pakistan Women
Courtesy: X

Women's World Cup 2025, ENG W vs PAK W Live Streaming:आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में आज, 15 अक्टूबर को, इंग्लैंड की मजबूत महिला क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान की संघर्षरत टीम से होगा. यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां इंग्लैंड की टीम अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में है. 

इंग्लैंड की टीम इस विश्व कप में अब तक अजेय रही है. अपने तीनों मैचों में शानदार जीत हासिल कर चुकी यह टीम सेमीफाइनल की ओर मजबूती से बढ़ रही है. कप्तान हीदर नाइट की अगुवाई में टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलन दिखाया है. नेट साइवर-ब्रंट की शतकीय पारी और सोफी एक्लेस्टोन की शानदार गेंदबाजी ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई. इंग्लैंड की टीम इस मैच में भी अपनी लय को बनाए रखने की कोशिश करेगी.

पाकिस्तान की चुनौतियां

पाकिस्तान की टीम को अब तक टूर्नामेंट में तीन हार का सामना करना पड़ा है. उनकी गेंदबाजी में फातिमा सना और नशरा संधू ने कुछ मौकों पर प्रभावित किया, लेकिन बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी उनकी सबसे बड़ी कमजोरी रही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में पाकिस्तान ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजी में फिर से निराशा हाथ लगी. इस मैच में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी और अपनी पहली जीत दर्ज करने की उम्मीद करेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड महिला: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीदर नाइट (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, ऐलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल.

पाकिस्तान महिला: मुनीबा अली, सादफ शमास, सिदरा अमीन, अलिया रियाज, नताली परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बैग, नशरा संधू, सादिया इकबाल.

कब और कहां होगा मुकाबला?

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 15 अक्टूबर, बुधवार को श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होने वाली है. तो वहीं टॉस के लिए दोनों टीमों की कप्तान 2:30 बजे मैदान पर होंगी.

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले को कैसे देखें लाइव

भारत में अगर आप इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लाइव देखना चाहते हैं, तो टीवी पर इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा आप इस मुकाबले को मोबाइल या लैपटॉप पर जियोहॉटस्टार की ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं.