IND vs AUS, Rohit Sharm-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार है, जहां उसे तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर सभी की नजरें दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी हैं, जो लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी दिल्ली से अपने साथियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं.
भारतीय टीम दो अलग-अलग समूहों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई है. कुछ खिलाड़ियों ने सुबह की उड़ान भरी, जबकि कुछ शाम को रवाना होंगे. दिल्ली हवाई अड्डे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी नजर आए. सपोर्ट स्टाफ भी उनके साथ था. विराट हाल ही में लंदन से परिवार के साथ भारत लौटे थे, जबकि रोहित मुंबई से दिल्ली पहुंचे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी. पहला मैच पर्थ में सुबह 9 बजे से खेला जाएगा. दूसरा वनडे 23 अक्टूबर और तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को होगा. रोहित और विराट इस दौरे पर सिर्फ वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे क्योंकि दोनों ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. नए वनडे कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है.
#WATCH | Members of the Indian Cricket Team leave from Delhi airport.
— ANI (@ANI) October 15, 2025
India will be touring Australia for a three-match ODI series, starting on October 19, 2025. pic.twitter.com/Vw9m5obzLT
रोहित शर्मा और विराट कोहली का अनुभव इस सीरीज में भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा. कोच गौतम गंभीर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल परिस्थितियों में ये दोनों खिलाड़ी अपनी काबिलियत से टीम को मजबूती देंगे. गंभीर ने यह भी जोड़ा कि अभी 2027 विश्व कप की बात करना जल्दबाजी होगी. फिलहाल पूरी टीम का ध्यान ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने पर है.
भारतीय फैंस रोहित और विराट को एक बार फिर मैदान पर धमाल मचाते देखने के लिए उत्साहित हैं. 'हिटमैन' रोहित की आक्रामक बल्लेबाजी और 'रन मशीन' विराट की शानदार तकनीक ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत की कुंजी हो सकती है.