menu-icon
India Daily

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए रोहित-विराट, लंबे समय बाद एक्शन में दिखेंगे 'हिटमैन और रन मशीन'

IND vs AUS, Rohit Sharm-Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टबर से होने वाली है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया ऑसट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है और साथ में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी दिखाई दिए हैं.

Rohit Sharma Virat Kohli
Courtesy: Grab From X

IND vs AUS, Rohit Sharm-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार है, जहां उसे तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर सभी की नजरें दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी हैं, जो लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी दिल्ली से अपने साथियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं. 

भारतीय टीम दो अलग-अलग समूहों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई है. कुछ खिलाड़ियों ने सुबह की उड़ान भरी, जबकि कुछ शाम को रवाना होंगे. दिल्ली हवाई अड्डे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी नजर आए. सपोर्ट स्टाफ भी उनके साथ था. विराट हाल ही में लंदन से परिवार के साथ भारत लौटे थे, जबकि रोहित मुंबई से दिल्ली पहुंचे. 

वनडे सीरीज पर फोकस

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी. पहला मैच पर्थ में सुबह 9 बजे से खेला जाएगा. दूसरा वनडे 23 अक्टूबर और तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को होगा. रोहित और विराट इस दौरे पर सिर्फ वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे क्योंकि दोनों ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. नए वनडे कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है.

रोहित शर्मा-विराट कोहली का अनुभव होगा अहम

रोहित शर्मा और विराट कोहली का अनुभव इस सीरीज में भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा. कोच गौतम गंभीर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल परिस्थितियों में ये दोनों खिलाड़ी अपनी काबिलियत से टीम को मजबूती देंगे. गंभीर ने यह भी जोड़ा कि अभी 2027 विश्व कप की बात करना जल्दबाजी होगी. फिलहाल पूरी टीम का ध्यान ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने पर है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे शेड्यूल

  • पहला वनडे: 19 अक्टूबर, सुबह 9 बजे
  • दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर, सुबह 9 बजे
  • तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर, सुबह 9 बजे

फैंस को बेसब्री से इंतजार

भारतीय फैंस रोहित और विराट को एक बार फिर मैदान पर धमाल मचाते देखने के लिए उत्साहित हैं. 'हिटमैन' रोहित की आक्रामक बल्लेबाजी और 'रन मशीन' विराट की शानदार तकनीक ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत की कुंजी हो सकती है.