Women's World Cup 2025, Deepti Sharma: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत शानदार तरीके से की. इस अभियान में स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया और एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. दीप्ति वर्ल्ड कप इतिहास में पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने एक ही मैच में अर्धशतक और तीन विकेट हासिल किए.
30 सितंबर को गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के पहले मैच में दीप्ति ने शानदार खेल दिखाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पारी को संभालने में उनकी अहम भूमिका रही. दीप्ति ने 53 गेंदों में 53 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल थे. उनकी इस पारी ने भारतीय टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला.
बल्लेबाजी के बाद दीप्ति ने गेंदबाजी में भी अपनी काबिलियत दिखाई. उन्होंने 10 ओवर में 54 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए. श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू (43 रन), कविशा दिलहरी (15 रन) और अनुष्का संजीवानी (6 रन) को दीप्ति ने पवेलियन की राह दिखाई. उनके इस शानदार प्रदर्शन ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला.
दीप्ति के अलावा स्नेह राणा ने भी अपने ऑलराउंड खेल से प्रभावित किया. स्नेह ने अंतिम ओवरों में तेजी से 15 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए, जिससे भारत का स्कोर और मजबूत हुआ. इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने 10 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए. उनकी इस मेहनत ने श्रीलंका की बल्लेबाजी को और दबाव में डाला.
दीप्ति शर्मा ने इस मैच में जो कारनामा किया, वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ. वह वर्ल्ड कप में एक ही मैच में 50+ रन और 3+ विकेट लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं. इससे पहले दीप्ति 2017 में आयरलैंड के खिलाफ ऐसा कमाल कर चुकी थीं, लेकिन वर्ल्ड कप में यह उनका पहला ऐसा प्रदर्शन था. भारतीय महिला क्रिकेट में शिखा पांडे और जेमिमा रोड्रिग्स भी ऐसा कर चुकी हैं, लेकिन दीप्ति ने इसे दो बार दोहराकर अपनी खास जगह बनाई.