menu-icon
India Daily

IND vs PAK: 'पाकिस्तान को देखते ही कुलदीप यादव का खौल जाता है खून', स्टार स्पिनर को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

IND vs PAK: भारत ने 28 सितंबर को एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. इस मैच में कुलदीप यादव ने 4 विकेट हासिल किए और अब इसके बाद उनको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

Kuldeep Yadav
Courtesy: @BCCI

IND vs PAK: भारत के स्टार कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन हमेशा चर्चा में रहता है. हाल ही में उनके बचपन के कोच कपिल देव ने खुलासा किया कि पाकिस्तान को देखते ही कुलदीप का जोश और जुनून कई गुना बढ़ जाता है. एशिया कप 2025 के फाइनल में कुलदीप ने एक बार फिर अपनी फिरकी का जादू दिखाया और पाकिस्तान को 146 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. 

एशिया कप 2025 के फाइनल में कुलदीप ने अपनी कलाई की जादूगरी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. उन्होंने सैम अयूब, सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ को आउट कर 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके. यह पहला मौका नहीं था जब कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल दिखाया हो. उनके कोच कपिल देव ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप का जोश देखने लायक होता है.

कुलदीप यादव के बचपन के कोच ने किया खुलासा

कपिल देव ने एक इंटरव्यू में कहा, "जब भी कुलदीप पाकिस्तान की टीम को देखता है, उसका खून खौल उठता है. इस बार पाकिस्तान ने युवा और कम अनुभवी खिलाड़ियों की टीम उतारी थी, लेकिन कुलदीप के सामने उनकी एक न चली."

कोच की सीख और अनुशासन

कपिल देव ने यह भी बताया कि उन्होंने कुलदीप को हमेशा अनुशासित और जुझारू बनने की सलाह दी. उन्होंने कहा, "मैंने कुलदीप से कहा था कि मेरा कोच एक सैनिक है, मेरे खून में अनुशासन है. तुम्हें भी अनुशासित होकर खेलना है, खासकर पाकिस्तान के खिलाफ हार नहीं माननी." 

एशिया कप में कुलदीप का दबदबा

कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में अपनी फिरकी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने टूर्नामेंट में 7 मैचों में 17 विकेट लिए, जिसमें उनका औसत 9.29 और इकॉनमी रेट 6.27 रहा. टूर्नामेंट की शुरुआत में यूएई के खिलाफ 4/7 का शानदार प्रदर्शन और फिर पाकिस्तान के खिलाफ 3/18 के साथ उन्होंने सभी का ध्यान खींचा.

बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने 3/18 का प्रदर्शन किया और फाइनल में फिर पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लिए. पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप का रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने 9 पारियों में 23 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका औसत 12.56 और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/25 है.