menu-icon
India Daily

40 साल की उम्र में डेब्यू करेंगे दिनेश कार्तिक, इस लीग में खेलते हुए आएंगे नजर

Dinesh Karthik in ILT20: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और आईपीए में बेंगलुरु के कोच दिनेश कार्तिक 40 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले हैं और वे बल्ले से धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे.

Dinesh Karthik
Courtesy: X

Dinesh Karthik in ILT20: भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 40 साल की उम्र में एक नया इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. वह यूएई की मशहूर टी20 लीग डीपी वर्ल्ड ILT20 में पहली बार खेलते नजर आएंगे. शारजाह वॉरियर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है और वह आगामी सीजन में इस लीग में डेब्यू करेंगे. 

यह कार्तिक के लिए एक नया मौका है, जहां वह अपने अनुभव और बल्लेबाजी की धमाकेदार शैली से सभी को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे. शारजाह वॉरियर्स ने 1 अक्टूबर को हुए पहले खिलाड़ी नीलामी से पहले कार्तिक को श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस के स्थान पर चुना. 

दिनेश कार्तिक ने जताई खुशी

कार्तिक ने इस मौके पर खुशी जताते हुए कहा, “मैं शारजाह वॉरियर्स के साथ डीपी वर्ल्ड ILT20 में हिस्सा लेने के लिए बहुत उत्साहित हूं. यह एक युवा और जोशीली टीम है, जो कुछ खास करने की चाहत रखती है. शारजाह का स्टेडियम भी क्रिकेट की दुनिया में एक आइकॉनिक जगह है. इस फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है.”

कोच जेपी डुमिनी ने की तारीफ

शारजाह वॉरियर्स के मुख्य कोच जेपी डुमिनी ने कार्तिक के अनुभव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “दिनेश कार्तिक टी20 क्रिकेट में एक अनुभवी और रचनात्मक खिलाड़ी हैं. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और गतिशील व्यक्तित्व से पूरी दुनिया वाकिफ है. मुझे यकीन है कि उनका अनुभव हमारी युवा टीम के लिए बहुत फायदेमंद होगा. मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.” 

क्रिकेट से संन्यास के बाद नई पारी

दिनेश कार्तिक ने जून 2024 में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद उन्होंने फ्रैंचाइजी क्रिकेट में अपनी मौजूदगी बनाए रखी. ILT20 के अलावा वह अबू धाबी टी10 में बांग्ला टाइगर्स, लीजेंड्स लीग 2024 में सदर्न सुपरस्टार्स और 2025 के SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं या खेलने वाले हैं. यह ILT20 में उनका पहला मौका होगा और फैंस उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे हैं.

शारजाह में चमकने की उम्मीद

शारजाह का मैदान क्रिकेट प्रेमियों के लिए हमेशा खास रहा है. कार्तिक के लिए यह एक सुनहरा मौका है कि वह इस ऐतिहासिक मैदान पर अपने बल्ले से जादू दिखाएं. उनकी अनुभवी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कौशल शारजाह वॉरियर्स के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट होगा.