menu-icon
India Daily

AUS W vs PAK W: बांग्लादेश और भारत से बुरी तरह पिटने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी पाकिस्तानी टीम, कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Women's World Cup 2025, AUS W vs PAK W: महिला वर्ल्ड कप 2025 के नौवें मैच में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने आने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस मुकाबले को आप भारत में कब और कैसे लाइव देख सकते हैं.

Pakistan Women vs Australia Women
Courtesy: X

Women's World Cup 2025, AUS W vs PAK W: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के नौवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम का सामना करना है. यह मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में 8 अक्टूबर, बुधवार को खेला जाएगा. जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार फॉर्म में है, वहीं पाकिस्तान की टीम को अपने पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 

ऑस्ट्रेलिया ने अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ की थी. हालांकि, उनका दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ गया. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम को अपने शुरुआती दोनों मैचों में बांग्लादेश और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अब पाकिस्तान की नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने पर होंगी.

ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम पाकिस्तान महिला हेड टू हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की महिला टीमें अब तक 16 वनडे मैचों में आमने-सामने हुई हैं. इन सभी 16 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है. इसमें पांच जीत विश्व कप के मैचों में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया अपनी इस जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, जबकि पाकिस्तान की कोशिश इतिहास रचते हुए पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराने की होगी.

कब और कहां खेला जाएगा मैच?

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच यह विश्व कप मुकाबला 8 अक्टूबर 2025 को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा.

कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?

भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. क्रिकेट प्रशंसक इन प्लेटफॉर्म्स पर इस रोमांचक मुकाबले का आनंद ले सकते हैं.

दोनों टीमों की स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया महिला: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, तालिया मैक्ग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम, मेगन शट, हीथर ग्राहम.

पाकिस्तान महिला: मुनीबा अली, सादफ शम्स, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नताली परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बैग, नशरा संधू, सादिया इकबाल, ओमैमा सोहेल, सायदा अरूब शाह, ईमान फातिमा, शव्वाल जुल्फिकार.