menu-icon
India Daily

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुल 8 मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया, एक्शन में दिखेंगे रोहित-विराट, जानें क्या होगी मैचों की टाइमिंग?

AUS vs IND: भारतीय टीम को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां पर वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इन मुकाबलों की टाइमिंग क्या होगी और सभी मैच कहां खेले जाएंगे.

mishra
AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुल 8 मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया, एक्शन में दिखेंगे रोहित-विराट, जानें क्या होगी मैचों की टाइमिंग?
Courtesy: X

AUS vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रोमांचक मुकाबलों के लिए तैयार है. इस दौरे पर टीम इंडिया कुल 8 मैच खेलेगी, जिसमें 3 वनडे और 5 टी20 शामिल हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में एक्शन में दिखेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच समय का अंतर होने की वजह से फैंस के लिए मैचों की टाइमिंग जानना जरूरी है. ऐसे में आइए इस दौरे के शेड्यूल, टाइमिंग, स्क्वाड और प्रसारण की पूरी जानकारी पर नजर डालते हैं.

रोहित और विराट चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद पहली बार भारतीय टीम में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. ऐसे में फैंस के लिए यह और भी अधिक उत्साह भरी सीरीज होने वाली है. रोहित और कोहली दोनों ही सिर्फ वनडे मैच खेलने वाले हैं, जिसकी वजह से वे बहुत ही कम समय टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखेंगे.

वनडे सीरीज की शेड्यूल और टाइमिंग

  • पहला वनडे: 19 अक्टूबर, पर्थ
  • दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर, एडिलेड
  • तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर, सिडनी

टाइमिंग: सभी वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे शुरू होंगे. टॉस सुबह 8:30 बजे होगा.

टी20 सीरीज का शेड्यूल और टाइमिंग

  • पहला टी20: 29 अक्टूबर, कैनबरा
  • दूसरा टी20: 31 अक्टूबर, मेलबर्न
  • तीसरा टी20: 2 नवंबर, होबार्ट
  • चौथा टी20: 6 नवंबर, क्वींसलैंड
  • पांचवां टी20: 8 नवंबर, ब्रिसबेन

टाइमिंग: सभी टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे शुरू होंगे. टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा.

भारत का वनडे स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल.

भारत का टी20 स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.

कहां पर देख सकेंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. फैंस जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.