Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट के 'द वॉल' और टी20 विश्व कप जीतने वाले कोच ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के हेड कोच पद से अचानक इस्तीफा दे दिया. यह खबर क्रिकेट जगत में किसी झटके से कम नहीं है. द्रविड़ ने पिछले साल ही RR के साथ कई साल का करार किया था लेकिन अब वह 2026 आईपीएल सीजन से पहले टीम छोड़ रहे हैं.
खबरों के मुताबिक उनके इस फैसले के पीछे रियान पराग को कप्तानी सौंपने की फ्रेंचाइजी की जिद और कई अन्य अंदरूनी मतभेद हैं. आईपीएल 2025 के दौरान भी ऐसी ही कुछ खबरें सामने आई थी, जब संजू सैमसन और द्रविड़ के बीच विवाद हुआ था लेकिन उन्होंने अब इस्तीफा दे दिया है.
राहुल द्रविड़ ने सितंबर 2024 में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी. इससे पहले वह 2011-2013 तक RR के लिए खिलाड़ी और 2014-2015 में मेंटर के रूप में काम कर चुके थे. उनकी वापसी से फ्रेंचाइजी को दूसरा आईपीएल खिताब जीतने की उम्मीद थी लेकिन 2025 का सीजन निराशाजनक रहा. RR सिर्फ चार मैच जीत सकी और पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर रही.
RR ने अपने बयान में कहा कि द्रविड़ को फ्रेंचाइजी में एक 'ब्रॉडर रोल' ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. सूत्रों के मुताबिक, यह 'ब्रॉडर रोल' दरअसल एक तरह का 'पनिशमेंट प्रमोशन' था, जिसमें द्रविड़ का मुख्य टीम की रणनीति और फैसलों में दखल कम हो जाता. एक अनुभवी कोच ने PTI को बताया, "आईपीएल में जब किसी हेड कोच को ब्रॉडर रोल दिया जाता है, तो इसका मतलब है कि उसे टीम निर्माण की प्रक्रिया से दूर रखा जा रहा है."
2025 सीजन में RR के नियमित कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण कई मैच नहीं खेल पाए. उनकी गैरमौजूदगी में रियान पराग ने कप्तानी की लेकिन उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा. पराग ने 2024 में 573 रन बनाए थे लेकिन 2025 में वह सिर्फ 393 रन ही बना सके.
हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट 166 से ऊपर था. उनकी कप्तानी भी प्रभावशाली नहीं रही. इसके बावजूद फ्रेंचाइजी पराग को कप्तान बनाने पर जोर दे रही है क्योंकि वह असम के बड़े स्टार हैं और गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.