menu-icon
India Daily

किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल? सूर्यकुमार यादव ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल जारी होने पर भविष्यवाणी की कि फाइनल अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. भारत-पाकिस्तान ग्रुप मुकाबला 15 फरवरी को होगा. रोहित शर्मा ने कहा कि टीम इंडिया ट्रॉफी जीते, यही सबसे महत्वपूर्ण है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Suryakumar Yadav India Daily
Courtesy: X/@ImTanujSingh

नई दिल्ली: अगले वर्ष होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा मंगलवार को कर दी गई है. टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी 2026 से होगा और फाइनल मुकाबला 8 मार्च 2026 को खेला जाएगा. इस बार भी क्रिकेट फैंस को रोमांच से भरपूर मुकाबले देखने को मिलेंगे, क्योंकि टूर्नामेंट में 20 टीमें अपनी किस्मत आजमाती नजर आएंगी. 

सभी टीमों को 5-5 टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है. सबसे बड़ी खबर यह है कि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं, और दोनों टीमें 15 फरवरी को आमने-सामने होंगी.

भारत-पाकिस्तान मैच पर सभी की निगाहें

टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबला हमेशा से ही चर्चा का केंद्र रहा है. फैंस की उम्मीदें, खिलाड़ियों का दबाव और दोनों देशों की क्रिकेटिंग प्रतिद्वंद्विता इस मैच को बेहद खास बनाती हैं. इस बार यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.

सूर्यकुमार यादव ने फाइनल की भविष्यवाणी की

शेड्यूल घोषित किए जाने के दौरान एक खास बातचीत में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि उनके हिसाब से फाइनल किन टीमों के बीच होगा. इस पर सूर्या ने बिना किसी झिझक के जवाब दिया, 'फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, और वो मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया होगा.'

उनकी इस भविष्यवाणी ने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है. खास बात यह है कि सूर्यकुमार की इस राय का समर्थन भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी किया.

रोहित शर्मा ने दिया अलग जवाब

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ब्रांड एंबेसडर रोहित शर्मा से भी यही सवाल पूछा गया, लेकिन उन्होंने बड़ी साफगोई से कहा कि उनके लिए यह मायने नहीं रखता कि फाइनल में भारत किस टीम से भिड़ेगा.

रोहित शर्मा का कहना था कि मेरे लिए सबसे जरूरी बात यह है कि भारतीय टीम ट्रॉफी जीते, चाहे फाइनल में सामने कोई भी टीम क्यों न हो. उनके इस बयान से साफ है कि रोहित भारतीय टीम के प्रदर्शन और जीत पर फोकस कर रहे हैं.

भारत के लिए बड़ा मौका

भारत ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता था. उसके बाद टीम कई बार नजदीक पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई. इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम एक नए अंदाज में उतरने वाली है. टीम का फोकस आक्रामक खेल, मजबूत बेंच स्ट्रेंथ और परिस्थितियों के अनुसार तेज रणनीति पर होगा.